Delhi News- राजधानी दिल्ली में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है. मनरेगा और आवास योजना पर टीएमसी के नेता जंतर-मंतर पर केंद्र सरकार के खिलाफ धरना देंगे दूसरी ओर आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के लिए बुलाया है। हालांकि उन्होंने एजेंसी के सामने पेश होने से साफ इनकार कर दिया है, जिसके बाद भारी बवाल होना तय है।
Read also-बीजेपी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा विकास हुआ- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
बंद्योपाध्याय ने कहा कि केंद्र ने पिछले दो साल में मनरेगा का 15,000 करोड़ रुपये का फंड नहीं दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ये ‘भारतीय शैली की सरकार के संघीय ढांचे पर हमला’ है।
तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ केंद्र सरकार की तरफ से पश्चिम बंगाल के लिए धन जारी करने की मांग को लेकर महात्मा गांधी की जयंती पर राजघाट पर धरने पर बैठ गए। पार्टी मंगलवार को जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

