नई दिल्ली: देशभर में इन दिनों रिकॉर्ड तोड़ गर्मी हो रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तापमान 45 डिग्री के पार जा पहुंचा है। वहीं इस बीच बढ़ती गर्मी से बेहाल दिल्ली वालों की परेशानी बढ़ती नजर आ रही है। दरअसल, अब दिल्ली वासियों को बढ़ते तापमान के साथ-साथ पानी की किल्लत का भी सामना करना पड़ेगा। राजधानी के कई बड़े इलाकों में आज यानी 13 मई को पानी की किल्लत देखने को मिलेगी।
इन इलाकों में रहेगी पानी की किल्लत
आपको बता दें कि, आज दिल्ली के सिविल लाइन्स, कमला नगर, शक्ति नगर, करोल बाग, पहाड़गंज, राजिंदर नगर, पटेल नगर, इंद्रपुरी, कालकाजी, संगम विहार, अम्बेडकर नगर, दिल्ली गेट, सुभाष पार्क, मॉडल टाउन, गुलाबी बाग, पंजाबी बाग, जहांगीरपुरी, जीके, बुराड़ी सहित कंटोनमेंट और दक्षिणी दिल्ली के कई इलाक़ो में पानी की कमी रहेगी। ऐसे में दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से चेतावनी दी गई है कि, इन इलाकों के लोग संभल कर पानी का इस्तेमाल करें।
हरियाणा की वजह से हो रही दिल्ली में पानी की किल्लत
मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली वासियों की पानी की किल्लत का सामना हरियाणा की वजह से करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि, हरियाणा की ओर से कम पानी छोड़े जाने के चलते राजधानी में पानी की कमी हो गई है। बता दें कि, हरियाणा की तरफ सो पानी ना छोड़े जाने के कारण दिल्ली जल बोर्ड के वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला प्लांट काफी प्रभावित हुए है।
पानी को संभल कर खर्च करें लोग- जल बोर्ड
गौरतलब है कि, एक तरफ चिलचिलाती गर्मी की मार ऊपर से पानी की किल्लत राजधानी वासियों की परेशानी को और भी ज्यादा बढ़ा रही है। वहीं इस मुश्किल के बीच दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से लोगों के लिए सलाह जारी की गई है। उन्होंने कहा कि, लोग पानी का कम से कम और जरूरत के अनुसार ही खर्च करें। बहुत संभल कर पानी बहाएं, नहीं तो इससे उन्हें और भी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
हरियाणा को 2 हफ्तों में 3 बार भेजा आपात संदेश
आपको बता दें कि, दिल्ली सरकार ने राजधानी में पानी की किल्लत को देखते हुए इसे लेकर हरियाणा सरकार को यमुना नदी में अतिरिक्त पानी छोड़ने को लेकर आपात संदेश भेजा है। मालूम हो कि, दिल्ली सरकार की तरफ से हरियाणा को 2 हफ्तों में तीसरी बार यह संदेशा भेजा है। हालांकि अभी तक इस मुद्दे पर हरियाणा सरकार की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
राजधानी में येलो अलर्ट जारी
मिली जानकारी के मुताबिक, हरियाणा की ओर से नदी में कम पानी छोड़े जाने के चलते वजीराबाद जलाशय में पानी का स्तर घटकर 671.80 फुट ही रह गया है। जबकि, सामान्य स्तर 674.5 फुट है। एक तरफ पहले से ही भयंकर गर्मी झेल रही दिल्ली अब पानी की किल्लत से भी जूझ रही है। बता दें कि, मौसम विभाग की तरफ से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

