Delhi Weather: देश की राजधानी दिल्ली(Delhi) में बीते दिनों हुई तेज बारिश के कारण जलभराव से कई दर्दनाक हादसे हो चुके हैं, इसी बीच मौसम विभाग ने मंगलवार को दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 72 घंटों में दिल्ली में एक बार फिर जोरदार बारिश हो सकती है। इसके साथ ही दिल्ली के आसपास के इलाकों में भी तेज बारिश होने की संभावना जताई है।
Read Also: G.S. Dhillon Birth Anniversary: संसद सदस्यों ने डॉ. जी.एस. ढिल्लों को याद कर अर्पित की पुष्पांजलि
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इन दिनों देशभर में बारिश का दौर जारी है। कहीं हल्की बूंदा-बांदी से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है तो कहीं तेज बारिश हादसों को न्योता दे रही है। दिल्ली(Delhi) में बीते सोमवार को हल्की बारिश और ठंडी हवाओं से लोगों को थोड़ी राहत तो मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक इस पूरे हफ्ते मौसम सुहावना रहेगा।
Delhi में यहां हुई सबसे ज्यादा बारिश
बीते दिनों हुई दिल्ली-NCR में तेज बारिश हुई। लेकिन मौसम विभाग के अनुसार सबसे ज्यादा बारिश दिल्ली के आया नगर में दर्ज की गई। वहीं इसी के साथ मौसम विभाग ने मंगलवार से अगले तीन दिनों में एक बार फिर तेज बारिश होने और तेज हवाओं के चलने की चेतावनी दी है।
Read Also: पेरिस ओलंपिक में बड़ा उलटफेर, भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम राउंड 16 में चीन से हारी
बारिश बन जाती है दिल्लीवालों के लिए मुसीबत
कुछ दिनों पहले दिल्ली में हुई झमाझम बारिश से अलग ही नजारा देखने को मिला। दिल्ली में हुई तेज बारिश से जगह-जगह पर जलभराव और तेज हवा चलने से पेड़ गिरने और यातायात प्रभावित होने जैसी समस्याएं सामने आईं। जलभराव के कारण दिल्ली सरकार को स्कूल तक बंद करने पड़े। वहीं बारिश के कारण हुए जलभराव से कई दु:खद हादसे भी देखने को मिले हैं। ताजा मामला ओल्ड राजेंद्रनगर स्थित कोचिंग हादसे का है जहां तीन UPSC स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी। इस मुद्दे पर दिल्ली की सियासत भी गर्म है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter