Read also-Delhi Weather: दिल्ली एक बार फिर होगी पानी-पानी, मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार अगले 72 घंटे भारी !
मौजूदा ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियन नीरज ने 87.58 मीटर भाला फेंककर टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था।नीरज अब फाइनल में ओलंपिक के इतिहास में खिताब बरकरार रखने वाले पांचवें पुरुष जैवलिन थ्रोअर बनने के इरादे से उतरेंगे।अगर वे खिताब जीतते हैं तो ओलंपिक व्यक्तिगत वर्ग में दो गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय भी बनेंगे।ओलंपिक में पुरुष के जैवलिन थ्रो इवेंट में अब तक एरिक लेमिंग (स्वीडन, 1908 और 1912), जोन्नी माइरा (फिनलैंड, 1920 और 1924), चोपड़ा के रोल मॉडल जान जेलेंजी (चेक गणराज्य, 1992 और 1996) और आंद्रियास टी (नॉर्वे, 2004 और 2008) ही अपना खिताब बचा पाए हैं।
Read also-Paris Olympics में विनेश फोगाट की जीत पर चाचा महावीर फोगाट ने खुशी जाहिर कर कही ये बात
किशोर जेना को मिली हार – पेरिस ओलंपिक 2024 में जैवलिन थ्रो इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में किशोर जेना ने पहला थ्रो 80.73 मीटर का फेंका जबकि दूसरा थ्रो फाउल हो गया. इसके बाद तीसरे थ्रो और आखिरी थ्रो में वह 80.21 मीटर तक ही भाला फेंक पाए।पूर्व ओलंपिक चैपियन और विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर के प्रयास के साथ तोक्यो ओलंपिक का स्वर्ण पदक जीता था. पुरुष भाला फेंक स्पर्धा में टॉप-12 एथलीटों का फाइनल मुकाबला 08 अगस्त को रात 11:50 मिनट पर खेला जाएगा
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter