डेंगू ने दी दस्तक, परेशान ग्रामीण

सोनीपत(सुनील जिंदल): प्रदेश की सरकार ने विकास कार्यों को लेकर ग्रामीण और शहरी स्तर पर काफी बेहतरीन प्रयास किए हैं, लेकिन सोनीपत का नगर निगम अपने लचर काम के लिए लोगों के लिए गले का फ़ांस बना हुआ है।

सोनीपत में हाईवे एनएच 44 के साथ स्थित गांव बहालगढ़ के लोग नर्क में जीवन व्यतीत कर रहे हैं, क्योंकि यहां पर सैकड़ों घर गांव की गलियों में गंदे पानी के जलभराव होने के कारण गलियों में कई फुट तक पानी भरा हुआ है और गंदे पानी ने कीचड़ का रूप ले लिया है।

हालात ऐसे हैं कि नगर निगम के अंतर्गत आने वाला बहालगढ़ नरकीय जीवन जीने को मजबूर है। वहीं, एक ग्रामीण ने बताया कि गांव में गंदगी के कारण बीमारियां फैल रही है।

विधायक और सोनीपत के सांसद से भी कई बार बातचीत कर चुके हैं, लेकिन कोई भी हल नहीं निकला है। विधायक से चिट्ठी बनवा कर बीडीपीओ के पास पहुंचे तो बीडीपीओ का कहना है कि उनके गांव के विकास के लिए खाते में कोई भी पैसा नहीं है।

अन्य स्थानीय ग्रामीणों का यह भी कहना है कि उनकी समस्या का निदान नहीं हुआ तो पहले गांव के सभी रास्ते बंद किए जाएंगे और फिर उसके बाद एनएच 44 हाईवे को बंद कर दिया जाएगा।

Also Read कोरोना संक्रमण के चक्रव्यूह से आजाद हुआ धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र

इसके बाद भी अगर हल नहीं हुआ तो विधायक के आवास के सामने पूरे गांव के लोग इकट्ठे होकर धरना देंगे। गांव के ग्रामीणों का यह भी कहना है कि गांव में डेंगू के काफी मरीज हो चुके हैं, लेकिन बावजूद इसके कोई भी उनके गांव की सुध नहीं लेता है।

गांव की गंदगी से परेशान होकर ग्रामीणों का कहना है कि हमारी परेशानी का हल नहीं हुआ तो भविष्य में चुनाव में विधायक और सांसद का कोई भी सहयोग नहीं किया जाएगा।

वहीं, आपातकालीन स्थिति में गर्भवती महिलाएं व किसी सीरियस मरीज को ले जाने के लिए एंबुलेंस को बुलाया जाता है तो एंबुलेंस गांव के गड्डो और कीचड़ में फंस जाती है।

दूसरी तरफ गांव में शाम होते ही गलियों में स्ट्रीट की भी कोई व्यवस्था ना होने की वजह से अंधेरा छा जाता है और लोग कीचड़ में गिर भी जाते हैं।

वहीं घरों में सप्लाई किए जाने वाले पानी में गंदगी मिक्स होकर आती है और कुछ घरों में पानी भी नहीं पहुंच पाता है।  गंदा पानी पीने को मजबूर है और जिसके कारण हर घर में लोग बीमार हो रहे हैं। हालात इतने खराब है कि लोग

मजबूरी में पैसों से पानी खरीद कर पी रहे हैं। गांव में फैले हुए कीचड़ के कारण बुजुर्गों और बच्चों के लिए हमेशा जान का खतरा बना रहता है और कई बार हादसे भी हो चुके हैं।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *