सांसदों ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए

 (प्रदीप कुमार )- केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री,  पीयूष गोयल; केन्द्रीय संसदीय कार्य, कोयला और खान मंत्री  प्रल्हाद जोशी; कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री सुश्री शोभा करंदलाजे और कैलाश चौधरी ने आज संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उनके चित्र पर श्रध्दासुमन अर्पित किए।
संसद सदस्यों, पूर्व संसद सदस्यों और अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों ने भी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

 Read also – कई शहरों में टमाटर से सस्ता हुआ पेट्रोल ,हरी मिर्च ,जीरा, अदरक के भाव आसमान पर

लोक सभा सचिवालय द्वारा हिंदी और अंग्रेजी में प्रकाशित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवनवृत्त वाली एक पुस्तिका समारोह में भाग लेने वाले गण्यमान्य व्यक्तियों को प्रस्तुत की गई।
31 मई, 1991 को संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति श्री आर. वेंकटरमन द्वारा राष्ट्र के प्रति डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की उत्कृष्ट सेवाओं के सम्मान में उनके चित्र का अनावरण किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *