अंबाला(कृष्ण बाली): केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2, अंबाला छावनी में गुरुग्राम संभाग द्वारा आयोजित 51वीं राष्ट्रीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह गुरुग्राम संभाग के सहायक आयुक्त सलिल सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस उद्घाटन समारोह में बॉक्सिंग की खिलाड़ी पूजा रानी बोहरा मुख्य अतिथि थी। पूजा रानी बोहरा 2020 के टोकियो ओलंपिक में क्वार्टर फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। एशियन खेलों में दो बार स्वर्ण पदक विजेता और कांस्य पदक विजेता पूजा रानी बोहरा को हरियाणा के अति विशिष्ट पुरस्कार भीम अवार्ड से सम्मानित किया गया है। Haryana News Today,
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि हरियाणा फुटबॉल संघ के महासचिव तथा अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के कानूनी परामर्शदाता ललित चौधरी थे । कार्यक्रम में ध्वजारोहण के बाद सभी संभागों के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता में पूरी निष्ठा और लगन से भाग लेने और खेल के नियमों का पालन की शपथ ग्रहण ली, इस अवसर पर संस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। Haryana News Today,
पूजा रानी बोहरा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खिलाड़ियों को सबसे पहले अनुशासन और खेल के नियमों का ध्यान रखना चाहिए और विशेष बात जो उन्होंने कही वह यह थी कि किसी भी खेल में निपुणता तभी हासिल की जा सकती है जब उस खेल में कंटिन्यूटी बनी रहे। उन्होंने 51वीं राष्ट्रीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ की औपचारिक घोषणा की। Haryana News Today,
कार्यक्रम में हरियाणा फुटबॉल संघ के महासचिव तथा अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के कानूनी परामर्शदाता ललित चौधरी ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से यह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है देश भर से खिलाड़ी यहां आए हैं। वहीं, प्राचार्य प्रियंका त्यागी ने बताया कि किन्द्रीय विद्यालय संगठन के 25 रीजन है जिसमें से 2 टीमें नही आई, 23 टीमें यहां मौजूद हैं 5 दिन तक यह मुकाबले चलेंगे। उन्होंने कहा कि 29 को कार्यक्रम का समापन होगा। Haryana News Today,
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter Watch live Tv.
Haryana News Today,
