(प्रदीप कुमार )-Drone Over PM Residenc- पीएम मोदी के आधिकारिक आवास ‘7 लोक कल्याण मार्ग’ के ऊपर आज सोमवार सुबह को एक अज्ञात उड़ने वाली वस्तु ड्रोन देखी गई है।फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल चल रही है।प्रधानमंत्री आवास के ऊपर आज सुबह ड्रोन उड़ने की खबर से हड़कंप मच गया। एसपीजी ने फौरन दिल्ली पुलिस को इस बारे में सूचना दी, सूचना मिलते ही आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी
प्रधानमंत्री आवास और उसके आसपास का इलाका नो फ्लाइंग जोन में आता है। सुबह करीब 5.30 बजे एनडीडी कंट्रोल रूम को पीएम आवास के पास एक अज्ञात उड़ने वाली वस्तु के बारे में सूचना मिली थी।आस-पास के इलाकों में काफी खोजबीन की गई लेकिन ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली। हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष (एटीसी) से भी संपर्क किया गया उन्हें भी पीएम आवास के पास ऐसी कोई उड़ने वाली वस्तु नहीं मिली
Reada also –एनसीपी में बगावत के बाद कराड रैली में गरजे शरद पवार
प्रधानमंत्री मोदी का सरकारी आवास दिल्ली के लुटियंस जोन के लोक कल्याण मार्ग पर स्थित है। पीएम मोदी यहां साल 2014 से रह रहे हैं।पीएम आवास का इलाका ‘नो-फ्लाई’ जोन के अंतर्गत आता है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि, “एनडीडी नियंत्रण कक्ष में प्रधानमंत्री आवास के पास एक अज्ञात उड़ने वाले वस्तु के संबंध में एक सूचना प्राप्त हुई थी।एसपीजी ने सुबह 5:30 बजे पुलिस से संपर्क किया था। पुलिस ने बताया कि आस-पास के इलाकों में गहन तलाशी ली गई लेकिन अभी तक ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली है।फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल चल रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

 
			
 
	 
						 
						