गुरुग्राम में भारी बारिश से सड़कों पर भरा पानी,दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर लगा लंबा जाम

(अजय पाल ) दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिन से लगातार बारिश हो रही है। बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी। बारिश होने की वजह से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है। गुरुग्राम में कुछ जगहों पर सड़कों पर भरा बारिश का पानी मुसीबत से कम नहीं है। बुधवार  21 जून को गुरुग्राम में  सुबह-सुबह हुई भारी बारिश के बाद जलभराव की स्थिति देखने को मिली।आफिस व दफ्तरों में पानी भरने से कर्मचारियों को आवाजाही में परेशानी हुई।

Read also –आदिपुरुष पर सरकार का सख्त रुख, कहा- भावनाओं को आहत करने का अधिकार किसी को नहीं

दिल्ली जयपुर हाईवे पर सर्विस लेन पानी में डूबी – एनसीआर में पिछले दो दिन से बारिश हो रही है।मौसम का मिजाज बदलने से एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद सड़कें दरिया बन गई।तेज बारिश होने के बाद  सड़कों पर 2 फीट से ज्यादा पानी भर गया है जिससे गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ी गयी। गुरुग्राम में  मानसून से पहले झमाझम बारिश ने बुधवार को  सरकारी दावों और इंतजामों की पोल खोलकर रख दी।

मानसून से पहले गुरुग्राम का हाल –बारिश से गुरुग्राम का नरसिंहपुर चौक का हाल बेहाल है। तेज बारिश होने के बाद जगह जलभराव की  स्थिति देखने को मिल रही। नरसिंहपुर चौक के पास यात्रियों से भरी हुई बस पानी में फस गयी है। बस में बैठे यात्री बाहर निकलने की गुहार लगा रहे है।स्थिति जस की तस बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस 2  घंटे से  पानी में फंसी हुई है। गुरुग्राम की सड़कें पानी से भरी लबालब नजर आ रही है। तथा दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर  लंबा जाम लग गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *