यमुनानगर(राहुल सहजवानी): सहारनपुर-कुरुक्षेत्र स्टेट हाइवे की खस्ताहाल हाल स्थिति से गुस्साए संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा बस स्टैंड के सामने हाईवे को जाम कर दिया गया। हाईवे जाम होने के बाद प्रशासन भी अलर्ट नजर आया और वाहनों को अन्य मार्गों से डायवर्ट कर यातायात व्यवस्था को सुचारू किया। इस बीच कई वाहन चालकों व यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ा। रादौर में लम्बे समय से खस्ताहाल पड़े सहारनपुर – कुरुक्षेत्र स्टेट हाइवे को लेकर जहां स्थानीय लोग गुस्से में है, वहीं, अब इस विरोध प्रदर्शन में संयुक्त किसान मोर्चा भी कूद पड़ा है, इसी को लेकर बस स्टैंड के सामने हाइवे को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
किसानों ने सड़क पर ट्रालियां बीच में अड़ा कर हाइवे को पूरी तरह से जाम कर दिया। जाम की सुचना पाकर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचेऔर रूट डायवर्ट कर यातायात व्यवस्था को सुचारु किया। संयुक्त किसान मोर्चे के नेता सुभाष गुर्जर ने कहा जब प्रशासन ने इस खस्ताहाल रोड की कोई सुध नहीं ली, तो आज मजबूरन उन्हें इस रोड को जाम करना पड़ा।
उन्होंने कहा कि जिला उपायुक्त आज भी उनकी समस्या सुनने उनके बीच नहीं पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने आज उन्हें 30 मार्च तक इस रोड पर पैच वर्क का कार्य करने का आश्वासन दिया है। लेकिन अगर 30 तक कार्य शुरू नहीं किया गया, तो फिर संगठन से बातचीत कर बड़ा फैसला लिया जाएगा।
वहीं, लोक निर्माण यमुनानगर के अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता अमित कौशिक ने बताया कि इस रोड की मरम्मत का कार्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा की इस रोड की स्थिति को लेकर सरकार के पास एस्टीमेट बनाकर भेजा गया है, और उन्हें उम्मीद है यह जल्द मंजूर हो जाएगा। तब तक इसका पैचवर्क का कार्य निरंतर जारी रहेगा और इसे दुर्घटना मुक्त बनाया जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

