प्रयागराज में हुए दिनदहाड़े उमेशपाल हत्याकांड के मामले में हर दिन कोई ना कोई नए खुलासे हो रहे हैं। दरअसल इसी बीच उमेश पाल हत्याकांड मामले को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। जिसमें माफिया अतीक अहमद ने साल 2018 में धमकी देते हुए कहा था कि ‘उमेश पाल को ऐसा मारेंगे कि 15 दिनों तक नेशनल टीवी चैनल्स पर खबर चलेगी’। बता दें कि माफिया अतीक अहमद की इस धमकी की पुलिस में एफआईआर भी दर्ज हुई थी। साथ ही अतीक अहमद ने प्रयागराज के प्रॉपर्टी डीलर को देवरिया जेल से अगवा करा कर उसे धमकी दी थी।
दरअसल यह घटना 22 नवंबर साल 2018 की है और अतीक अहमद उन समय यूपी की देवरिया जेल में बंद था। बता दें कि अतीक अहमद ने देवरिया जेल में रहते हुए प्रयागराज के बमरौली के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर मोहम्मद जैद का कुछ गुर्गों से किडनैप करवाया था। दरअसल मोहम्मद जैद का अपहरण करने के बाद उसे देवरिया जेल में अतीक अहमद के पास ले गए थे। फिर उसके बाद अतीक अहमद ने जेल में उसकी लात घूंसों वा लाठी-डंडों से पिटाई की थी।
Read also:- सिसोदिया की बढ़ी मुश्किलें,CBI ने जासूसी का मामला किया दर्ज
बता दें कि उसी वक्त अतीक अहमद ने मोहम्मद जैद से बोला था कि, ‘उमेश पाल मुझे सजा दिलवाना चाहता है और उसी दौरान अतीक ने ये भी कहा था कि, ‘उसको मैं ऐसा मरवाऊंगा कि 15 दिनों तक नेशनल न्यूज चैनल्स पर लगातार खबर चलेगी’। इस मामले में अतीक अहमद के खिलाफ साथ ही उसे अगवा और जेल ले जाने वाले गुर्गों के खिलाफ दर्ज कराई गई थी और 14 अन्य लोगों को भी नामजद किया गया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
