EC: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का किया ऐलान, जानें कितने चरणों में होंगे चुनाव ?

EC: लोकसभा चुनाव की तारीखों का इंतजार खत्म हो गया है। देश में शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग ( ECI ) ने लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर तारीखों की घोषणा कर दी है। कुल 7 चरणों में चुनाव होंगे। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। EC ने लोकसभा चुनाव के साथ 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया है। दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में छठे चरण में होगा मतदान।

लोकसभा चुनाव की तारीखों का इंतजार अब खत्म हो गया है। शनिवार दोपहर 3 बजे EC ने दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है इसके साथ ही 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया है। 7 चरणों में लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है।

Read Also: Anuradha Paudwal: मशहूर बॉलीवुड गायिका अनुराधा पौडवाल बीजेपी में हुईं शामिल

मुख्य चुनाव आयुक्त के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के लिए देशभर में 55 लाख EVM उपयोग में लाई जाएंगी। पोलिंग स्टेशनों पर पेय जल, व्हील चेयर, सुलभ शौचालय इत्यादि की उचित व्यवस्था होगी। इस बार करीब 97 करोड़ मतादाता वोट करेंगे, वहीं 1.82 करोड़ युवा पहली बार मतदान करेंगे। 47.1 करोड़ महिला मतदाता और 49.7 करोड़ पुरुष मतदाता हैं। 40 फीसदी दिव्यांग मतदाता घर से वोट कर सकेंगे,वहीं चुनाव में 1.5 करोड़ चुनाव व सुरक्षा अधिकारी तैनात रहेंगे। 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे।

एक अप्रैल तक मतदाता सूची अपडेट होगी। हर जिले में एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। लोग eVIGIL ऐप के जरिए शिकायत कर सकेंगे। कुछ राज्यों में पैसा भी बहुत बंटता है, 3400 करोड़ का कैश अबतक पकड़ा गया है, धनबल का प्रयोग नहीं होने दिया जाएगा, पैसा बांटने वालों पर रहेगी पैनी नजर । वोटरों को लुभाने के लिए प्रत्याशियों द्वारा तोहफे देने से भी रोका जाएगा। क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले उम्मीदवारों को अखबार और टीवी पर तीन बार आपराधिक ब्यौरा देना होगा। चुनाव प्रचार के दौरान किसी व्यक्ति पर व्यक्तिगत हमला नहीं करें, शांति से चुनाव प्रचार करें। नफरती भाषण पर रोक रहेगी और एक्शन होगा।

Read Also: Lok Sabha Elections 2024: दक्षिणी ओडिशा में वोटरों ने बेरोजगारी और विकास की कमी का उठाया मुद्दा

समाचार संस्थानों पर भी नजर रहेगी, टीवी न्यूज, सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जाएगी। सोशल मीडिया यूज करने वाले लोग किसी भी खबर को आगे यूंही ना शेयर करें, पहले उसे जांच परख लें। फेक न्यूज को शेयर करने से बचें। आलोचना तो ठीक है लेकिन फेक न्यूज नहीं चलेगी। विज्ञापन और खबर में अंतर बनाना होगा। शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव पर पूरा फोकस है। सुरक्षाबलों का सही से इस्तेमाल किया जाएगा। 16 जून को खत्म हो रहा है लोकसभा का कार्यकाल।

कुल 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव

देश के विभिन्न राज्यों में 26 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे। 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे, जिसमें ओडिशा, सिक्किम, अरुणांचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव होंगे। वहीं लोकसभा की 543 सीटों के लिए कुल 7 चरणों में चुनाव संपन्न होगा। 19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव, 26 अप्रैल को दूसरे चरण का चुनाव, 7 मई को तीसरे चरण का चुनाव, 13 मई को चौथे चरण का चुनाव, 20 मई को 5वें चरण का चुनाव होगा, 25 मई को छठे चरण का चुनाव और 1 जून को 7वें चरण का चुनाव होगा। इसके बाद 4 जून को चुनाव की मतगणना होगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *