ED Action On Anil Ambani : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप पर एक बार फिर प्रॉपर्टीज को अटैच किया है। PTI की रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी और उनकी कंपनियों से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत करोड़ों रुपए के नए एसेट्स अटैच किए हैं।इनकी कीमत करीब 1,400 करोड़ रुपए है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये प्रॉपर्टीज नवी मुंबई, चेन्नई, पुणे और भुवनेश्वर में अटैच की गई हैं।ED Action On Anil Ambani
Read also- जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार आज को लेंगे बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ, उनके राजनीतिक सफर पर एक नजर
इस कार्रवाई के साथ रिलायंस ग्रुप से संबंधित संपत्तियों की कुल कुर्की बढ़कर लगभग 9,000 करोड़ रुपए हो गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी और उनकी कंपनियों से संबंधित धन शोधन की जांच के तहत करोड़ों रुपये की संपत्तियां कुर्क की हैं। अधिकारिक सूत्रों ने ये जानकारी दी।संघीय जांच एजेंसी ने पहले इस मामले में 7,500 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी।ED Action On Anil Ambani ED Action On Anil Ambani
Read also-Delhi NCR Air Pollution : राजधानी में बढ़ा प्रदूषण संकट, AQI 400 का पार, हालात गंभीर
आपको बता दें कि देश के विभिन्न भागों में स्थित संपत्तियों के लिए धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अनंतिम कुर्की का यह नया आदेश जारी किया गया है।सूत्रों ने बताया कि अनुमान है कि नवीनतम आदेश के तहत 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की गई है।ED Action On Anil Ambani ED Action On Anil Ambani
