Read Also: सर्विस रिवॉल्वर से ASI ने ली खुद की जान, इस अनकही गुत्थी को सुलझाने में दिल्ली पुलिस परेशान
कांग्रेस अध्यक्ष ने लगाया ये आरोप – विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस ने बुधवार को राज्यसभा में एनसीईआरटी की कुछ पाठ्य पुस्तकों से संविधान की प्रस्तावना को हटाने का मुद्दा उठाया और कहा कि यह देश पर सांप्रदायिक विचारधारा थोपने का प्रयास किया जा रहा है।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दिए गए बयान पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Education Minister) ने बुधवार को कहा कि छठी क्लास की एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकों में संविधान की प्रस्तावना अभी भी है।
Read Also: जींद में मनाया जा रहा है राज्य स्तरीय तीज महोत्सव, 30 हजार महिलाओं को कोथली देंगे CM सैनी
प्रिएंबल पर शिक्षा मंत्री ने दी सफाई – केंद्रीय शिक्षा मंत्री (Union Education Minister) ने कहा नेता विरोधी दल कुछ तथ्यों से परे बातें रखें। उन्होंने आरोप लगाया कोई न्यूज पेपर कटिंग को कोट करते हुए कि नई एनसीईआरटी की छठवीं क्लास में प्रिएंबल के बारे में जो पहले होती थी, उसे छोड़ दिया गया है। मैंने हाउस के अध्यक्ष की अनुमति से साफ किया कि अभी एनसीईआरटी (NCERT) के दौरान पाठ्य पुस्तक छठी क्लास की आ चुकी हैं।
