दिल्ली (अनमोल कुमार की रिपोर्ट): दिल्ली सरकार के शराब नीति में घोटाले के आरोपों के बीच तिहाड़ जेल में बन्द दिल्ली सरकार के मंत्री सतेंद्र जैन से पूछताछ से पहले ही शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने देशभर में 40 जगहों पर छापेमारी की, जिसमे हैदराबाद में भी 25 जगहों पर ईडी की टीम ने तलाशी ली।
दिल्ली में नई शराब नीति को लागू करने पर आम आदमी पार्टी पूरी तरीके से घिरी हुई नजर आ रही है, दिल्ली में नई आबकारी नीति को लागू करने पर आम आदमी पार्टी पर भाजपा हमलावर है और घोटाले का एक बड़ा आरोप लगा रही है। वहीं दिल्ली की शराब नीति में हुए घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को देश के 6 राज्यों में एक साथ छापेमारी की, यह कार्रवाई आंध्र प्रदेश, तेलंगाना तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र और दिल्ली में 40 जगहों पर की गई।दिल्ली में इसी साल एक्साइज घोटाला सामने आया था, जिसकी जांच CBI कर रही है। इस मामले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर भी छापेमारी हो चुकी है। उनसे CBI ने कई दौर की पूछताछ भी की है।
शुक्रवार को दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर रह चुके और दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन से भी ED ने तिहाड़ जेल में पूछताछ की । मामले में स्पेशल CBI जज गीतांजलि गोयल ने गुरुवार को ED को सत्येन्द्र जैन से पूछताछ की इजाजत दी थी।इससे पहले 6 सितंबर को ED ने दिल्ली शराब घोटाला केस में 30 से ज्यादा जगहों पर छापे मारे थे। इसके अलावा लखनऊ, पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना और मुंबई में भी कई शराब कारोबारियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई थी, दिल्ली के एक्साइज स्कैम में डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के आवास समेत 7 राज्यों की 21 जगहों पर CBI ने छापेमारी की थी। छापेमारी करीब 12 घंटे तक चली थी। जांच एजेंसी के अफसर 19 अगस्त सुबह 8.30 बजे ही सिसोदिया के घर पहुंच गए थे।
Read also: नीरज बवाना के नाम पर रंगदारी मांगने वाले दो शातिर अभियुक्तों को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
दरसअल, CBI ने मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ छापे से दो दिन पहले यानी 17 अगस्त को ही FIR दर्ज कर ली थी। इसमें दावा किया गया था कि एक शराब कारोबारी ने मनीष सिसोदिया के नजदीकी को एक करोड़ रुपए दिए थे। सूत्रों के अनुसार आज की छापेमारी में भी कई अहम सबूत ईडी की टीम को मिले हैं ,ऐसे में माना जा रहा है यह छापेमारी का सिलसिला और तेज हो चुका है और वही लगातार भाजपा इस मामले को लेकर हमलावर है.. देखना यही होगा की इस छापेमारी के बाद क्या कुछ निकल कर सामने आता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
