देश में आने वाली प्राकृतिक आपदाओं भूकंप और सुनामी के बाद पैदा हुए हालात से निपटने के लिए पुडुचेरी जिला प्रशासन ने मंगलवार को वीरमबट्टिनम के तटीय गांव में अपनी तैयारियों को परखा। इस एक्सरसाइज के दौरान रेस्क्यू टीम और प्रशासन के बीच अच्छा तालमेल देखने को मिला।
Read Also: हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज, नवंबर के महीने में हुई रिकॉर्ड गर्मी !
आपको बता दें, भूकंप और सुनामी के बाद पैदा हुए हालात से निपटने के लिए पुडुचेरी में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक ये ड्रिल की गई। जिसमें प्रशासन और रेस्क्यू टीम के बीच तालमेल बढ़ाने, जागरूकता फैलाने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने पर खास फोकस किया गया।
Read Also: शारदा सिन्हा ने दुनिया से कहा अलविदा, PM मोदी ने जताया दुख
जिला प्रशासन की इस पहल के दौरान आम लोगों, आपदा प्रबंधन एजेंसियों और दूसरे विभागों के बीच तालमेल देखा गया। हालांकि, कुछ समय के लिए अफरा-तफरी जरूर मची, लेकिन बाद में लोगों को पता चल गया कि ये महज ड्रिल थी। इस दौरान जैसे ही सुनामी और भूकंप की चेतावनी जारी की जाती है, प्रशासन की तरफ से लाउडस्पीकर के जरिए लोगों और मछुआरों को निर्देश दिए जाते हैं कि वो समुद्र किनारे न जाएं। उन्हें तुरंत सुरक्षित जगह पर भेजा जाता है। ये पूरा प्रोसेस ड्रिल के दौरान किया जाता है।
