Facebook Instagram Down:जानें क्यों इंस्टाग्राम और फेसबुक ने काम करना कर दिया था? कंपनी ने दिया ये जवाब

Facebook Instagram Down

Facebook Instagram Down:सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक,इंस्टाग्राम ने मंगलवार को अचानक से  काम करना बंद कर दिया था।जब कई यूजर्स ने एप्श को चलाने का प्रयास किया तो ये यूजर्स को साफ दिखाई दे रहा था कि यूजर्स को उनके अकाउंट से बाहर कर दिया था।लेकिन एक घंटे बाद परिस्थितियां बदल गई।सभी ऐप्स सुचारु रुप से काम करने लगे।कंपनी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार ये बात सामने आई कि DDOS अटैक के कारण ऐसा हुआ था।ऐसें में यूजर्स के मन में ये सवाल आता है कि  DDOS हमला होता क्या है।आइए जानते है

Read also-West Bengal: पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ता, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करते हैं-शशि पांजा

जानें DDOS हमला कैसे करता…

सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक,इंस्टाग्राम का DDOS हमले के कारण बंद हो सकते है।ऐसा कपनी की तरफ से बताया गया। दरअसल साइबर हमले में बहुत सारे लोग एक साथ लॉगिन करने का प्रयास करते है। इतना ही नहीं इसमें बहुत सारे अकाउंट फेक ( Fake) बताए जाते है। DDOS का अटैक BOTS के जरिए होता है।यह एक प्रकार का कंप्यूटर रोबोट होता है।इस साइबर टर्म में यूजर का हमला कहा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *