IND vs ENG: राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट से पहले धर्मशाला की पिच का लिया जायजा

IND vs ENG: Rahul Dravid took stock of the Dharamshala pitch before the final test against England. team india aur england ka antim match in hindi news

IND vs ENG: टीम इंडिया और इंग्लैंड के अंतिम मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बुधवार 6 मार्च को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच से पहले पिच का जायजा लिया। राहुल द्रविड़ को सुबह पौने दस बजे धर्मशाला ग्राउंड स्टाफ के साथ बातचीत करते और पिच का करीब से जायजा लेते देखा गया। ये दूसरा टेस्ट मैच है जो धर्मशाला के सर्द मौसम में खेला जाएगा।

Read Also: सड़कों से उखाड़ी कीलें, हटाई ग्रीस,क्या खत्म हो गया किसान आंदोलन?

जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट झटके थे

भारतीय टीम ने मंगलवार 5 मार्च को प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। इससे पहले रवींद्र जडेजा को मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ विकेट का बारीकी से जायजा लेते देखा गया था। जडेजा ने धर्मशाला के अपने पिछले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट झटके थे और पहली पारी में 63 रनों की शानदारी पारी खेलकर टीम को बढ़त दिलाई थी।

Read Also: West Bengal: पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ता, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करते हैं-शशि पांजा

टीम इंडिया और इंग्लैंड का मैच कब होगा ?

कुलदीप यादव भी अपने पहले मैच के प्रदर्शन को दोहराने के लिए बेताब होंगे। उन्होंने 2017 में धर्मशाला के इसी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार विकेट लिए थे। अगर भारत अंतिम टेस्ट जीतता है, तो 112 साल के टेस्ट इतिहास में ये पहला मौका होगा, जब किसी देश की टीम पहला मैच हारने के बाद सीरीज को चार-एक से जीतेगी। पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच गुरुवार को सुबह साढ़े नौ बजे शुरू होगा। मेजबान टीम पहले ही तीन-एक से सीरीज पर कब्जा कर चुकी है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *