चंडीगढ़(गगन बठला): मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मुसेवाला कांग्रेस में शामिल हो गए हैंं। पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने पार्टी में शामिल कराया। मानसा या माेगा से विधानसभा चुनाव मैदान में उतारने की संभावना है।
आपको बता दें, मुसेवाला अपने गानों के लिए काफी चर्चाओं में रहे हैं। अपने गानोंं में हथियारों का जिक्र करने के कारण वह विवादों में फंस गए थे।
फिलहाल यह मामला अभी कोर्ट में है। युवा वर्ग में अपने संगीत के कारण वह लोकप्रिय रहे हैंं। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मुसेवाला का कांग्रेस में स्वागत किया।
Welcoming young, passionate and talented, @iSidhuMooseWala, to Congress family. I am sure he will serve people to the best of his ability and will spread the message of Congress party at grass-root level pic.twitter.com/a7t8N00hqG
— Charanjit S Channi (@CHARANJITCHANNI) December 3, 2021
सिद्धू ने कहा कि मुसेवाला इंटरनेशनल फिगर हैं। उनके परिवार का कांग्रेस से पूराना नाता रहा है और उनकी माता पहले से ही कांग्रेस सरपंच हैं।
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि एक साधारण परिवार से उठा सिद्धू मुसेवाला आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। उनकी लोगों खासकर युवाओं में कमाल की लोकप्रियता है।
Also Read दो जनवरी को खाप महापंचायत, राज्यपाल सतपाल मलिक होंगें वक्ता
मुसेवाला आम किसान के बेटे हैं। पिता सेना में हैं। मुसेवला ने कहा कि पंजाब जीतेगा। 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी।
वहीं, सिद्धू मुसेवाला ने कहा कि चार साल पहले संगीत की दुनिया में कदम रखा था और आज एक नई शुरुआत कर रहा हूं। सियासत में पंजाब और लोगों की सेवा के लिए कदम रख रहा हूं।
इस मौके पर मीडिया कर्मियों द्वारा सिद्दू मूसेवाला के अपने गानों में गन कल्चर को प्रमोट करने के सवाल पर कांग्रेस के नेता भड़क गए और बिना कोई जवाब दिए ही निकल गए।
लेकिन, नवजोत सिद्दू कुछ देर के लिए रुके और उन्होंने कहा कि यह कोर्ट का मामला है और बहुत से लोगों के खिलाफ केस चल रहे हैं । खुद मेरे खिलाफ भी कई पर्चे दर्ज हुए हैं लेकिन लोगों ने छह बार मुुुझे जीत दिलवाई है।
उन्होंने कहा कि यह फैसला लोग करेंगे न कि यह कोई मीडिया ट्रायल हो रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
