बेनतीजा रही किसानों की रिहाई को लेकर किसान संगठनों व जिला प्रशासन की बैठक

सिरसा के लघु सचिवालय में गिरफ्तार 5 किसानों की रिहाई को लेकर किसान संगठनों व जिला प्रशासन की बैठक बेनतीजा रही। बैठक में किसान नेता राकेश टिकैत, जगजीत सिंह दलेवाल, बलदेव सिंह सिरसा सहित अनेक किसान नेता थे। बैठक में किसानों की ओर से रखी गई मांगों पर सहमति नहीं बनी। जिला प्रशासन ने बैठक में उपस्थित प्रतिनिधिमंडल को गिरफ्तार किसानों की कोर्ट से जमानत करवाने की बात कही। बैठक बेनतीजा रहने के बाद किसान संगठनों के प्रतिनिधि लघु सचिवालय के शहीद भगत सिंह स्टेडियम के लिए रवाना हो गए। प्रशासन के साथ बैठक में सहमति नहीं बनने के बाद किसानों ने लघु सचिवालय के मुख्य गेट पर धरना शुरू कर दिया है।

बेनतीजा रही बैठक के बाद मीडिया के बातचीत करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत, जगजीत सिंह दलेवाल और बलदेव सिंह सिरसा ने कहा कि किसी ने अपनी आदमी भेजकर पत्थरबाजी करवाई है। प्रशासन गाड़ी के टूटे शीशे तो वीडियो में दिखा रहा है लेकिन शीशे तोड़ते हुए कोई नहीं दिख रहा। उन्होंने कहा कि अब पक्के मोर्चे लगाए जाएंगे। एक मोर्चा सिरसा में सही। उन्होंने कहा कि दिल्ली मोर्चे की तरह सिरसा में भी मोर्चा लगेगा। यह आंदोलन का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि किसानों पर राजद्रोह का मामला बनता ही नहीं इसलिए मामले को रद्द करते हुए गिरफ्तार किसानों को रिहा किया जाए। प्रशासन की ओर से जांच के लिए एसआईटी बनाने की बात भी रखी गई लेकिन किसानों ने अस्वीकार कर दी। अब सभी किसान शहीद भगत सिंह स्टेडियम स्थित पक्का मोर्चा पर जाकर आगामी रणनीति बनाएंगे।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *