चंडीगढ़ः पंजाब और हरियाणा में किसानों ने गुरुवार को केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा देशव्यापी आह्वान पर 4 घंटे लंबा ‘रेल रोको’ आंदोलन शुरू किया।
गौरतलब है कि कृषि कानूनों के विरोध में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में किसान धरने पर हैं। हालांकि, दोनों राज्यों में कहीं भी हिंसा की कोई रिपोर्ट नहीं है।
किसान यूनियनों द्वारा शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का आह्वान करने के अलावा, किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है।
दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक ट्रेनों को रोका जाएगा। वहीं, भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने किसानों से अपील की है कि वे अपने-अपने जिलों में बतलाए हुए स्थानों पर इकट्ठा हों और विरोध को सफल बनाएं।
उन्होंने किसानों से यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा कि विरोध शांतिपूर्ण तरीके से हो। एडिशनल डिवीजनल रेलवे मैनेजर, अंबाला डिवीजन, पंकज गुप्ता ने बताया कि कानून और व्यवस्था के लिए रेलवे सुरक्षा विशेष बल की अतिरिक्त कंपनियां तैनात हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
