हरियाणा ( रिपोर्ट- श्याम बाठला) : जिला रेवाड़ी में लगातार बढ़ते साइबर क्राइम के संगीन मामलों के मद्देनजर आज रेवाड़ी में भी पहले साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन का शुभारंभ किया गया जिसका उद्घाटन साउथ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विकास अरोड़ा ने रिबन काटकर उद्घाटन किया, उद्घाटन से पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
पुलिस महानिरीक्षक ने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि जिले में साइबर क्राइम पर नकेल कसने के लिये अब रेवाड़ी में भी साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन खोल दिया गया है जिससे पीड़ित लोगों को अब जल्द न्याय मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्ति चाहे तो अपने साथ हुई घटना को नजदीक के थाने में भी दर्ज करवा सकता है जिसपर पुलिस तत्परता से काम करेगी।
ALSO READ- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड: 20 अप्रैल से होंगी 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं
उन्होंने कहा कि वह लगातार बैंक अधिकारियों से भी सम्पर्क कर रहे हैं कि वह हर एटीएम पर गार्ड व सीसीटीवी कैमरों का होना जल्द सुनिश्चित करें ताकि एटीएम पर कार्ड बदलकर धोखाधड़ी के मामलों में कमी लाई जा सके। हाइवे पर कुछ समय पहले स्थापित किए गए पुलिस कंट्रोल रूम्स के बन्द पड़े रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हाइवे पर हर वक़्त अब जिप्सियां तैनात रहती हैं जिसके कारण वहां होने वाली सड़क दुघर्टनाओं और रात के वक्त होने वाले अपराधों में भी कमी आई है। दिल्ली जयपुर मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की प्रक्रिया जारी है।
महिला सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि अब महिलाओं के लिए महिला थाने हैं जहां उनकी हर सुनवाई के लिए स्पेशल डैस्क है जहां उन्हें हर मदद मुहैया करवाई जाती है। उन्होंने कहा की पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए दुर्गा शक्ति ऐप की शुरुआत की थी जो कोरोना काल के दौरान स्कूल कालेज बन्द होने के कारण काम नही कर पाई अब स्कूल कालेज खुलने लगे हैं तो हर जगह दुर्गा शक्ति जिप्सियां भी नजर आएंगी जिनकी पैनी नजर मनचलों पर रहेगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
