Fit India Movement: दिल्ली समेत देश में 10 हजार से ज्यादा जगहों पर रविवार को ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कई नागरिकों और फिटनेस प्रेमियों ने हिस्सा लिया। Fit India Movement
केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय के नेतृत्व में साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, योगासन भारत और माई भारत के सहयोग से आयोजित इस पहल में 50,000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का मकसद फिट इंडिया मूवमेंट के तहत लोगों को स्वस्थ जीवन अपनाने के लिए प्रेरित करना है।Fit India Movement
Read Also: Karur Stampede: CBI के हाथ में करूर भगदड़ मामले की जांच
इस हफ्ते के विशेष संस्करण में प्रमुख फिटनेस ब्रांड्स – कल्ट फिट, गोल्ड्स जिम, फिटनेस फर्स्ट और फिटस्पायर – के साथ साझेदारी की गई और देश भर के 50,000 से ज्यादा जिम इस अभियान में शामिल हुए। Fit India Movement
दिल्ली में ये प्रमुख कार्यक्रम मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित किया गया, जिसमें 500 से ज्यादा प्रतिभागियों ने साइकिलिंग, योग, जुम्बा और रोप-स्किपिंग जैसी गतिविधियों में हिस्सा लिया। नई दिल्ली कार्यक्रम की विशेष अतिथि और वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन मीनाक्षी हुड्डा ने इस कार्यक्रम की तारीफ की। Fit India Movement
Read Also: Delhi Politics: AAP के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरव भारद्वाज ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप
उन्होंने कहा, “जैसे मैं बॉक्सिंग से खुद को फिट रखती हूं, वैसे ही घर की महिलाएं और खेलों में हिस्सा न लेने वाली लड़कियों के लिए भी अपनी फिटनेस पर ध्यान देना जरूरी है।” Fit India Movement
मीनाक्षी हुड्डा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में भी कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि ‘संडे ऑन साइकिल’ पहल में पूरे देश में लोगों की भागीदारी लगातार बढ़ रही है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट के संदेश को भी दर्शाता है। इस अभियान में नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए “आधा घंटा रोज – फिटनेस का डोज” देने की प्रेरणा दी जाती है।
