Train Delay: दिल्ली में छाए कोहरे की वजह से मुसाफिरों की दिक्कते बढ़ गई है। रविवार को 41 से ज्यादा ट्रेनेंं देरी से चल रही है।ट्रेन पकड़ने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आई यात्री चांदनी ने कहा किचार बजे से यहां पर बैठे हैं गोरखधाम एक्सप्रेस से जाना था, लेकिन अब तक आई नहीं है। सवा नौ बजे का टाइम बता रहे हैं पर पता नहीं हम वापिस घर जा रहे हैं। बहुत ज्यादा परेशान हो रहा है। शनिवार को भी करीब 47 ट्रेनें देरी से चल रही थीं।
Read also-Mumbai News: सैफ अली खान पर हमला करने वाला बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
राहुल, निवासी, दिल्ली: मैं रेलवे स्टेशन आया था अपने रिलेटिव को पिकअप करने, तो मोर्निंग में जब चला था, तो ट्रेन लगभग एक घंटे लेट दिखा रही थी तो मैं घर से निकल गया, लेकिन जब यहां पर आया तो डिले होती गई है अभी अराउंड चार घंटे डिले दिखा रही है वो।अब इतनी सुबह से बैठे हैं इंतजार कर रहे हैं परेशानी तो हो ही रही है मेरे साथ बाकी सारे लोगों को भी परेशानी है और लगभग सारी ट्रेनें चार घंटे, पांच घंटे या छह घंटे लेट चल रही है।”
Read also-Weather: दिल्ली में शीतलहर का कहर जारी, न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस पहुंचा
चांदनी, यात्री: चार बजे से यहां पर बैठे हैं गोरखधाम एक्सप्रेस से जाना था, लेकिन अब तक आई नहीं है। सवा नौ बजे का टाइम बता रहे हैं पर पता नहीं हम वापिस घर जा रहे हैं। बहुत ज्यादा परेशान हो गए इतना सारा सामान लेकर आए हैं तो अब वापिस जा रहे हैं।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter