ट्रेन के जनरल डिब्बे में भी मिलेगा भरपेट भोजन, महज 20 रुपये में, रेलवे ने शुरू की सुविधा

(अजय पाल) – देश में प्रतिदिन सैकडो यात्री  ट्रेन से सफर करते है। ट्रेन में सबसे अधिक लोग जनरल क्लाश में सफर करते है। एसी क्लाश में यात्रियो को तो खाना मिल जाता है लेकिन जमरल क्लाश में य़ात्रियों को खाने को लेकर परेशान रहना पडता है। अब रेलवे ने जनरल  क्लास में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खास सुविधा शुरू की  अब यात्रियों को 20 रुपये में भरपेट खाना दिया जाएगा।

बता दे कि रेलवे ने 51 स्टेशनों पर यह सुविधा शुरु कर दी है। जल्द ही अन्य स्टेशनों पर यह सुविधा शुरु की जाएगी।दिलचस्प बात .यह है कि खाने के स्टॉल ऐसे प्लेटफार्म पर लगाए जाएंगे । जहां जनरल क्लास के डिब्बे रुक सकते है।यह खाना आईआरसीटीसी के किचन यूनिट से सप्लाई किया जा रहा है।

Read also-नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA लड़ेगा 2024 का लोकसभा चुनाव, बैठक में प्रस्ताव किया पारित

 जानिए मेन्यू के बारे –  20 रुपये में यात्रियों को सात पूरी, आलू की सूखी सब्जी और अचार दिया जा रहा है। रेलवे के मुताबिक प्लेटफॉर्म पर जनरल क्लास डिब्बों के पास खाने का काउंटर लगाया जाएगा। इसके लिए जोनल रेलवे को जगह तय करने को कहा गया है। उत्तरी जोन में फुलेरा, अजमेर, रेवाड़ी, आबू रोड़, नागपुर, जयपरु, अलवर, उदयपुर, अजमेर, और मथुरा में यह व्यवस्था शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *