G-20 Summit Jaipur – केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और राज्यपाल कलराज मिश्र के साथ जी20 प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार शाम जयपुर के आमेर किले में सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में राज्य की समृद्ध संस्कृति को दिखाया गया। कार्यक्रम का समापन रात्रि भोज के साथ हआ G-20 Summit Jaipur
भारत ने एक दिसंबर, 2022 को जी20 की साल भर की अध्यक्षता संभाली थी। भारत ने अलग-अलग शहरों में 200 से ज्यादा बैठकों और इससे जुड़़े कार्यक्रमों की मेजबानी की है, जो नौ और 10 सितंबर को नई दिल्ली में वैश्विक नेताओं के शिखर सम्मेलन के साथ खत्म होगा। शिखर सम्मेलन में 40 से ज्यादा देशो के प्रमुख, सरकार के प्रमुख और अंतरराष्ट्रीय संगठन शामिल होंगे।
Read also-प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिण अफ्रीका का अपना दौरा पूरा किया, ग्रीस के लिए रवाना
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए सात से 10 सितंबर तक नई दिल्ली की यात्रा करेंगे। व्हाइट हाउस ने कहा कि नई दिल्ली में बाइडेन जी20 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करेंगे और आर्थिक सहयोग के प्रमुख मंच के रूप में जी20 के प्रति अमेरिका की प्रतिबद्धता को फिर दोहराएंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

