(अजय पाल )Gadar 2 Box Office Collection Day 6:इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म में सनी देओल की शानदार एक्टिग को देखकर लोगों में खासा क्रेज देखने को मिल रहा है साथ ही फिल्म कमाई के मामलों में कई रिकॉर्ड तोड़ने की रेस में शामिल हो गयी है और अपना जलवा दिखा रही है फिल्म ‘गदर 2’ ने दर्शकों का दिल जीत लिया है और महज 6 दिनों के अंदर ही ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर का दर्जा हासिल कर लिया है।
Read also-हरियाणा के मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा, प्रदेशभर में 450 अनधिकृत कॉलोनिया होंगी नियमित
गदर 2’ ने बनाया नया रिकॉर्ड-फिल्म ‘गदर 2’ ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। फिल्म के बढ़ते कलेक्शन और लोगों में इसके क्रेज को देखते हुए एक नया मानक स्थापित कर दिया है, जिसे शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान या किसी भी अन्य अभिनेता की ब्लॉकबस्टर फिल्म भी हासिल कर सकती है। रिपोर्ट के अनुसार गदर 2 लगातार छह दिनों में 30+ करोड़ कमाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है।फिल्म की स्टारकास्ट-गदर 2 फिल्म में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल. उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, मनीष वाधवा और गौरव चोपड़ा ने अहम भूमिका निभाई है। गदर 2 का निर्देशन अनिल शर्मा द्वारा किया गया है ‘गदर 2’ की 6 दिन की कुल कमाई 262.48 करोड़ को चुकी है। बता दे कि फिल्म पहले दिन से ही शानदार कलेक्शन कर रही है और इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिए हैं।
7वें दिन 30 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है ‘गदर 2’-बता दें कि सनी देओल की फिल्म गदर 2 से पहले सिर्फ शाहरुख खान की ‘पठान’ और सलमान खान की ‘सुल्तान’ ने लगातार पांच दिनों में 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। इसके साथ ही अगर शुरुआती अनुमानों की मानें तो ये फिल्म सातवें दिन भी 30 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

