Dark Circles:डार्क सर्कल की समस्या से पाना है छुटकारा? डाइट में शामिल करें ये फल और सब्जियां

(अजय पाल)Dark Circles Under The Eyes: त्वचा कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो,लेकिन अगर आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स हों तो पूरा लुक खराब दिखने लगती है  मेकअप से इसे कुछ हद तक छुपाया जा सकता है,लेकिन मेकअप इसका पर्मानेंट समाधान नहीं है आजकल बहुत से लोग आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स की समस्या से जूझ रहे हैं खासकर तौर पर नींद की कमी,लगातार थकान और पौष्टिक भोजन की कमी के कारण ये समस्या होना आम बात है आइए जानते हैं कि कैसे आप अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी में खुद को खूबसूरत बनाए रख सकते हैं और आंखों के नीचे हो रहे डार्क सर्कल्स  छुटकारा पा सकते हैं।

जानिए डार्क सर्कल्स होने के कारण
मानसिक तनाव
शरीर में पोषक तत्वों की कमी
कंप्यूटर पर लंबे समय तक काम करना,नींद की कमीखीरा –डार्क सर्कल को दूर करने के लिए आप खीरे को आंखों पर रखने से डार्क सर्कल दूर हो जाते हैं, लेकिन अगर आप इसे अपनी डाइट में शामिल करेंगे तो इससे भी आपको फायदा मिलेगा। यह शरीर को हाइड्रेट रखने के साथ-साथ डार्क सर्कल्स को खत्म करने में भी मददगार है।

हरी सब्जियां-हरी सब्जियां सेहत के लिए बहुत फायदेमंद मानी गयी है हरी सब्जियां यह डार्क सर्कल्स को दूर करने में भी कारगर होती हैं।

टमाटर- कील मुहासों को दूर करने के लिए आप आप रोजाना 1 से 2 टमाटर का सेवन कर सकते हैं। टमाटर में लाइकोपीन, विटामिन सी और बीटा कैरोटीन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसे भी अपनी डाइट में शामिल करके आप डार्क सर्कल की समस्या को दूर कर सकते हैं।

Read also-हरियाणा के मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा, प्रदेशभर में 450 अनधिकृत कॉलोनिया होंगी नियमित

तरबूज- तरबूज मे डार्क सर्कल को दूर करने के गुण पाए जाते है तरबूज एक ऐसा फल है जिसे लगभग हर कोई खाना पसंद करता है, जिसे डाइट में शामिल करके डार्क सर्कल्स से भी छुटाकारा पा सकते हैं तरबूज में विटामिन सी, विटामिन बी1, बी6, पोटैशियम और मैग्नीशियम जैसे गुण पाए जाते हैं। इसका सेवन करके आंखों के नीचे हो रहे काले घेरे को कम किया जा सकता है।

ब्लूबेरीज- डार्क सर्कल को दूर करने के लिे आप अपने डाइट में ब्लूबेरी शामिल कर सकते हैं। ये विटामिन सी, ओमेगा-3, विटामिन K और मैंगनीज का एक अच्छा स्रोत माना जाता है। ये डार्क सर्कल्स को कम करने में सहायक हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *