Dunki Budget:’डंकी’ ने रिलीज से बनाया रिकॉर्ड! बनीं शाहरुख खान की 6 साल में सबसे कम बजट वाली फिल्म

Dunki Budget: शाहरुख खान की साल 2023 में पठान और जवान  के बाद तीसरी फिल्म डंकी रिलीज  होने को तैयार है, जिसका हाल ही में डंकी ड्रॉप 1 और पहला गाना लुट पुट गया है।वहीं फैंस इसे ब्लॉकबस्टर कहते हुए दिख रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि जवान और पठान की तरह हाई बजट वाली फिल्म डंकी नहीं है. बल्कि वह शाहरुख खान की 6 साल में आई सबसे कम बजट वाली फिल्म है।जिसने रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड बना दिया है।

शाहरुख खान स्टारर डंकी, जिसमें तापसी पन्नू और विक्की कौशल अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म का बजट कथित तौर पर 85 करोड़ रुपये बताया गया है। दरअसल, पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान की पिछले छह सालों में सबसे कम बजट वाली फिल्म बन गई है। जबकि ‘जब हैरी मेट सेजल’ 90 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी। वहीं ‘रईस’ 90-95 करोड़ रुपये में बनी थी।

 READ ALSO – सुप्रीम कोर्ट परिसर में लगाई जाएगी बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा

आपको बता दे कि फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी ने फिल्म की शूटिंग 75 दिनों में पूरी कर ली, जिसमें से शाहरुख ने 60 दिनों की शूटिंग की है. वहीं उम्मीद लगाई जा रही है कि पठान और जवान के बाद डंकी भी ब्लॉकबस्टर होगी. क्योंकि पठान ने जहां 1000 करोड़ से ज्यादा की वर्ल्डवाइड कमाई की थी तो वहीं 7 सितंबर को रिलीज हुई ‘जवान’ दुनियाभर में 1150 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म और अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।हालांकि डंकी से बॉक्स ऑफिस पर भिड़ने के लिए प्रभास स्टारर सालार- सीजफायर 1 तैयार है।जो 21 दिसंबर को ही डंकी के साथ रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *