Indore Online Fraud Case: मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने गुरुवार को लोन दिलाने के नाम पर अमेरिकी नागरिकों से ठगी करने के आरोप में कॉल सेंटर के दो पूर्व कर्मचारियों को गिरफ्तार किया।इंदौर के पास लसुड़िया इलाके के होटल से गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अजय तोमर और राहुल माली के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 20 से 25 साल के बीच है।
Read Also: सिपाही भर्ती परीक्षा कराने वाली कंपनी की लापरवाही, सख्ती में प्रशासन…जल्द होगी कड़ी कार्रवाई
दोनों आरोपी गुजरात के अहमदाबाद के रहने वाले हैं। कॉल सेंटर में काम करने के बाद तोमर ने विदेशियों से फोन पर इंग्लिश में बात करने में महारत हासिल कर ली थी।वे ‘गूगल वॉइस’ ऐप के माध्यम से अमेरिकी नागरिकों को कॉल करते थे और उन्हें लोन देने का लालच देते थे।पुलिस ने दोनों आरोपियों से ठगी में इस्तेमाल किए जा रहे मोबाइल जब्त किए हैं. इन मोबाइलों को खंगालने के साथ-साथ पुलिस दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ करने में जुटी हुई है।
Read Also: T20 2024: इंग्लैंड ने खत्म की वेस्टइंडीज़ की बादशाहत, 8 विकेट से मिली वेस्टइंडीज को हार
इंदौर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेंद्र सिंह ने कहा,”पूछताछ की गई है तो ये सामने आया कि किसी ऐप के माध्यम से, गूगल वॉइस ऐप के माध्यम से ये नंबर पर टारगेट करते थे, यूएस या अन्य देशों में और वहां उनसे बात करते लोन दिलाने के नाम पर, जो लोन की लैंडिंग होती है, उसे दिलाने के नाम पर प्रोसेसिंग फी के नाम पर गिफ्ट वाउचर आदि के माध्य के से जो उनका कुछ का बीट ऐप था, उस पर उस पैसे को ले लिया करते थे। बाद में अन्य ऐप से माध्यम से भारतीय मुद्रा में बदल लिया करते थे।”माना जा रहा है कि आरोपियो ने अमेरिकी नागरिकों से 15 लाख रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी की है।