Gas Leakage In Rajasthan: राजस्थान के अजमेर में किशनगढ़ थाना क्षेत्र के मसानिया पंप स्टेशन पर सोमवार देर शाम एक सिलेंडर से क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया। रिसाव बढ़ने से गैस तेजी से फैल गई। अधिकारियों ने ये सूचना दी।बताया गया कि ये रिसाव पानी में क्लोरीन गैस मिलाने से हुआ था। इससे आस-पास के लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन की शिकायत होने लगी...Gas Leakage In Rajasthan
Read also- मिल गया गर्मी से बचने का उपाय! रोज करें इस सब्जी का सेवन और देखें इसके फायदे…
रिसाव की सूचना मिलने पर प्रशासन और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची और तीन घंटे में गैस रिसाव पर काबू पा लिया गया।एनडीआरएफ के अधिकारी ने बताया कि क्लोरीन गैस के संपर्क में आए पांच लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
Read also- Weather Updates: राजधानी में तपती गर्मी का तांडव, इतने दिनों तक लू का खतरा, IMD ने दी ये चेतावनी
एनडीआरएफ सहायक कमांडेंट योगेश कुमार मीणा ने कहा कि एसडीएम किशनगढ़ के माध्यम से हमको पता चला कि क्लोरीन का लीकेज हो गया पीएचडी का जो वॉटर प्लांट है इसमें। सूचना मिलने के 15 मिनट के भीतर ही हमारी टीम मूव कर गई। सबसे पहले विंड डायरेक्शन देखा कौन सा विंड डायरेक्शन है, फिर आसपास की जो पब्लिक थी उनको इवेक्टिड करवाया, दूर करवाया।
