गुलाम नबी आजाद ने किया कांग्रेस पर सियासी वार, बताई पार्टी छोड़ने की वजह

Ghulam Nabi Azad, गुलाम नबी आजाद ने किया कांग्रेस पर सियासी वार.... | News |

राजनीति गलियारों में हलचल का दौर जारी है। राजनीतिक पार्टियां लगातार एक दूसरे पर वार-पलटवार करती नजर आ रहीं है। बता दें बीते कुछ दिनों पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा था। कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। गुलाब नबी के इस्तीफ़े के बाद से राजनीति में चुटकिया लेना शुरू हो गया है। राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे की खिचाई करते नज़र आ रहीं हैं।

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने बीते शुक्रवार को पार्टी छोड़ने पर गुलाम नबी आजाद पर कटाक्ष किया था। जयराम रमेश ने कहा कि जिस व्यक्ति के साथ सबसे बड़े सम्मान के साथ व्यवहार किया गया, उसने अपने शातिर व्यक्तिगत हमलों से पार्टी नेतृत्व को धोखा दिया है।

इस पर पलटवार करते हुए गुलाम नबी आजाद ने जयराम रमेश को जवाब दिया उन्होंने कहा है कि पहले जयराम रमेश अपना डीएनए चेक करवाएं की वो किस पार्टी के हैं, उन्हें देखना चाहिए की उनका डीएनए किस -किस पार्टी में रहा है। बाहर के लोगो को कांग्रेस का अता-पता नहीं है। चापलूसी और ट्वीट कर जिन्हें पद मिले अगर वे आरोप लगाएं तो हमें दुःख होता है।

बता दें गुलाब नबी आज़ाद कांग्रेस छोड़ते ही पार्टी पर हावी होते दिख रहे हैं। कांग्रेस पार्टी में चुनाव के सवाल पर उन्होंने तंज कसा है उन्होंने कहा मैं कांग्रेस के लिए दुआ ही कर सकता हूं लेकिन कांग्रेस मेरी दुआ से ठीक नहीं होगी उसके लिए दवा चाहिए। अभी उसका डॉक्टर कंपाउंडर है। अभी कांग्रेस को स्पेशलिस्ट की जरूरत है।

वहीं कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद से गुलाम नबी आजाद सवालों की घेरे में आ गए है। विपक्षी दल कई सवाल उठा रहे है और आरोप भी लगाए जा रहे है। सबके बीच ये सवाल घुम रहा है की आखिर नबी ने कांग्रेस का दामन इतने लंबे समय बाद क्यों छोड़ दिया ? इसपर नबी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कांग्रेस को ही उनके पार्टी छोड़ने का जिम्मेवार ठहराया है। उन्होंने तंज देते हुए कहा है कि घर वालों ने घर छोड़ने पर मजबूर किया और जहां घर वालों को लगे कि यह आदमी नहीं चाहिए तो अकलमंदी खुद घर छोड़ने में है।

Read also :त्रिपुरा के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

हालांकि गुलाम नबी आज़ाद का रुख भाजपा के प्रति बदला हुआ दिख रहा है। गुलाम नबी आजाद ने जम्मू कश्मीर के आतंकी हमले के बाद की घटना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी की तारीफ की है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Ghulam Nabi Azad,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *