Glann mavxwell: Glenn maxwell: IPL 2024 में नहीं दिखेंगे RCB मैक्सवेल,मेंटल हेल्थ का हवाला देकर लिया ब्रेक

GLENN MAXWELL,INDIAN PREMIER LEAGUE 2024,IPL 2024,RCB, Glenn Maxwell break from ipl 2024, why Glenn Maxwell is not playing, why Glenn Maxwell did not play against SRH,

Glann mavxwell – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी ( RCB ) के ऑल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glann mavxwell )ने इंडियन प्रीमियर लीग से “मानसिक और शारीरिक” ब्रेक लेने का फैसला किया है। उन्होंने इस फैसले के लिए अपनी खराब बल्लेबाजी फॉर्म को जिम्मेदार ठहराया है।आपको बता दे कि सोमवार यानी 15 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ आरसीबी (RCB) के मैच में मैक्सवेल नहीं दिखे थे। पहले इसकी वजह मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में लगी उंगली की चोट को बताया गया था।

हालांकि बाद में उन्होंने खुद को टीम से बाहर करने की बात स्वीकार कर ली। मैक्सवेल(maxwell) के करियर में ये दूसरी बार है जब उन्होंने खुद को तैयार करने के लिए क्रिकेट मुकाबलों से किनारा कर लिया है।

Read also- Jammu Kashmir: पुल बना होता तो दुर्घटना नहीं होती-हादसे पर पीड़ितों के परिजन

इससे पहले अक्टूबर 2019 में भी उन्होंने ऐसा ही ब्रेक लिया था। तब उन्होंने कहा था कि उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से आराम की जरूरत है। इसके कुछ महीने बाद 35 साल के खिलाड़ी ने वापसी की थी। इस आईपीएल सीजन में छह मैचों में मैक्सवेल ने बल्ले से कोई महत्वपूर्ण योगदान नहीं दिया है। इन छह मैचों में उन्होंने 5.33 की औसत और 94 की स्ट्राइक रेट से मात्र 32 रन बनाए हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *