Bike Rider Death- PM की सुरक्षा के लिए बांधी गई रस्सी में फंसकर मोटरसाइकिल सवार की मौत

kerala, bike rider died, kochi, PM Modi security, bike rider rope, bike rider death, kerala bike rider death, केरल, कोच्चि, बाइक सवार की मौत, पीएम मोदी

Bike Rider Death- केरल के कोच्चि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था के दौरान सड़क पर बांधी गई रस्सी में फंसकर मोटरसाइकिल सवार की मौत (Bike Rider Death) हो गई है।रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे वडुथला के रहने वाले मनोज उन्नी की रस्सी में फंसकर जान चली गई। पुलिस के मुताबिक घायल मनोज उन्नी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी।

मृतक की बहन ने बताया कि- मृतक की बहन की कहना है कि मैं और मेरे परिवार ने सब कुछ खो दिया है। मैं चाहती हूं कि भविष्य में किसी और के साथ ऐसा ना हो। जो लोग हमारी रक्षा के लिए हैं, हमारी सेवा करते हैं, जिनमें मंत्री और पुलिसकर्मी भी शामिल हैं, उन्हें ये सुनिश्चित करना चाहिए कि वे आम लोगों की भी रक्षा करें ये उनकी जिम्मेदारी है।

Read also- Glann mavxwell: Glenn maxwell: IPL 2024 में नहीं दिखेंगे RCB मैक्सवेल,मेंटल हेल्थ का हवाला देकर लिया ब्रेक

PM मोदी का यह केरल का छठा दौरा- प्रधानमंत्री मोदी आज केरल में भाजपा के चुनाव प्रचार के दौरान दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे।  पहली अलाथुर सुबह 11 बजे और दूसरी अत्तिंगल दोपहर दो बजे होगी। सूत्रों ने कहा कि 26 अप्रैल के चुनावों के लिए भाजपा के लिए समर्थन बढ़ाने के उद्देश्य से, वह 15 अप्रैल को दो जिलों में से प्रत्येक में दो सार्वजनिक बैठकों में भाग लेंगे। यह पीएम मोदी का केरल का छठा दौरा है

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *