Jammu: PM मोदी ने दो बार के कार्यकाल में ही धारा 370 को हटाया-अमित शाह

Amit Shah Viral Video

Jammu: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को जम्मू में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद जी ने जो बलिदान, प्रेम नाथ डोगरा जी ने जो आंदोलन किया। वो आंदोलन आज हम परवान चढ़ता हुआ देख रहे हैं। हमारे नेता नरेंद्र मोदी जी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को समाप्त कर दिया।

Read Also: Salman Khan: सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले आरोपी गिरफ्तार

अमित शाह ने बीजेपी उम्मीदवार जुगल किशोर के समर्थन में जम्मू में रैली की। जुगल किशोर को पार्टी ने तीसरी बार उम्मीदवार बनाया है। 19 अप्रैल को उधमपुर से शुरू होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान जम्मू कश्मीर में पांच चरणों में मतदान होगा। जम्मू में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी।

Read Also: Jammu Kashmir: पुल बना होता तो दुर्घटना नहीं होती-हादसे पर पीड़ितों के परिजन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि श्यामा प्रसाद जी ने जो बलिदान, प्रेम नाथ डोगरा जी ने जो आंदोलन किया। वो आंदोलन को आज हम परवान चढ़ता हुआ देख रहे हैं। हमारे नेता नरेंद्र मोदी जी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को समाप्त कर दिया। मैं आज एनसी से कहने आया हूं। आप कहते हैं कि महबूबा जी यदि धारा 370 हटेगी तो तिरंगे को कंधा देने वाला नहीं रहेगा। महबूबा जी तिरंगा, मैं और आप चले जाएंगे। ये तिरंगा अमर है, अजर है, हमेशा रहने वाला है। धारा 370 तो चली भी गई और तिरंगा भी आन-बान-शान से फहरा रहा है। फारूक अब्दुल्ला साहब कहते थे मोदी जी 10 बार प्रधानमंत्री बन जाएं, धारा 370 नहीं हटा सकते। 10 बार छोड़िए फारूक साहब दो बार में ही 370 को समाप्त कर दिया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *