(नीरज तिवारी): छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से आज राजभवन में नेताजी सुभाषचंद्रबोस राज्य पुलिस अकादमी, चंदखुरी के 7 परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने भेंटकर उनका अभिवादन किया। राज्यपाल हरिचंदन ने परिवीक्षाधीन अधिकारियों को उनके शुभकामनाएं दी और कहा कि भगवान जगन्नाथ आपको सुखी रखे। उन्होंने अधिकारियों से अपना कर्तव्य भली-भांति निभाते हुए देश और समाज की सेवा करने को कहा। उन्होंने कहा कि पुलिस को आम जनता से, मित्रवत् व्यवहार करना चाहिए। पुलिस को वन्चित वर्ग के लोगों, आम जनता, विद्यार्थियों आदि से नियमित रूप से मिलना चाहिए और उनकी समस्याएं जानना चाहिए।
Read also: पंजाब सरकार ने आम लोगों के लिए पेश किया बजट
राज्यपाल हरिचंदन ने कहा बतौर पुलिस अधिकारी अपका व्यवहार ऐसा होना चाहिये कि लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए निर्भीक होकर न्याय पाने के उद्देश्य से आपके पास आ सके और उनकी समस्याओं को दूर कर न्यायोचित निर्णय लें। दोषियों के प्रति कठोर और निर्दोष के प्रति संवेदना पूर्वक कार्य करने से पुलिस व्यवस्था के प्रति लोगों का विश्वास और अधिक मजबूत होगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, राज्य पुलिस अकादमी जयंत वैष्णव भी उपस्थित थे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
