पंजाब सरकार ने आम लोगों के लिए पेश किया बजट

पंजाब सरकार ने आम लोगों के लिए बजट पेश किया है। बता दें की यह पंजाब में आप सरकार का दूसरा बजट है। जिसमें पंजाब सरकार इस साल 196462 करोड करेगी खर्च, जो 26% की ग्रोथ को दर्शाता है। वहीं इस बजट में कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र को खास अहमियत दी गई। बता दें कि इस बार का पंजाब सरकार ने बजट में कृषि क्षेत्र को 13888 करोड़ दिए गए जो कि पिछले साल की तुलना में 20% ज्यादा है।

इस बार पंजाब सरकार ने मुख्य बजट में मुख्य बातों पर दिया ध्यान:

  • बासमती की खरीद, कपास के बीजों को 33% सब्सिडी और अच्छी किस्म के बीजों के लिए सरकार ने 1 हजार करोड़ का अलग से फंड दिया।
  • सीधी बिजाई और मूवी की खरीद के लिए 125 करोड़ दिए गए। मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च के लिए इस साल बजट में 1015 करोड रुपए दिए गए।
  • हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर पिछले साल की तुलना में 11% का इजाफा हुआ इस साल 4781 करोड़ एलोकेट किए गए।
  • 504 आम आदमी क्लीनिक ऑपरेशनल होने के बाद सरकार इस साल 142 नए क्लीनिक और बनाएगी।
  • पंजाब सरकार खेल इंफ्रास्ट्रक्चर के कंस्ट्रक्शन और अपग्रेडेशन के लिए 35 करोड़ सर्च करेगी।
  • पटियाला स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 53 करोड़ दिए गए।
  • फ्री बिजली स्कीम के तहत 90% घरों का बिल आया जीरो।
  • 2574 किसान मित्र किए जाएंगे।
  • भर्ती पराली प्रबंधन के लिए मशीन खरीदने के लिए 350 करोड़ रिजर्व रखे गए।
  • बजट का मुख्य उद्देश्य पंजाब का रेवेन्यू बढ़ाना।
  • किसानों को मुफ्त बिजली के लिए ₹9371 की पहल पिछले साल 9064 करोड़ रुपए की बिजली दी गई थी।
  • पांच नए बागवानी स्टेट के लिए ₹40 करोड़ खर्च करेगी पंजाब सरकार लुधियाना गुरदासपुर पटियाला भटिंडा और फरीदकोट में बनेंगे बागबानी स्टेट।
  • मिल्कफेड को 100 करोड़ देने की पहल 2026- 27 तक मिल्कफेड का टर्नओवर 10 हजार करोड़ करने का इरादा।
  • पंजाब का जीएसटी कलेक्शन है 6 लाख 98 हजार 635 करोड़ रहा।
  • शिक्षा के लिए 17074 करोड़ का बजट।
  • खेलों के बजट में पिछली बार से 55% इजाफा हुआ।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *