Gujarat Flood: राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल यानी एनडीआरएफ ने गुरुवार यानी आज 25 जुलाई को एक शख्स को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, जिसे सांप ने काट लिया था। एनडीआरएफ की टीम ने तुरंत मेडिकल मदद के लिए एंबुलेंस को बुलाया और फंसे हुए लोगों को आलू और प्याज जैसी जरूरी सामान बांटे।
Read Also: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन करेंगे राष्ट्र को संबोधित, चुनाव नहीं लड़ने का कर सकते हैं ऐलान
बता दें, पिछले एक हफ्ते से पोरबंदर, जामनगर और देवभूमि द्वारका जिलों समेत तटीय सौराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश हो रही है और इस वजह से पानी भर गया है। मौसम विभाग आईएमडी के मुताबिक अगले दो दिनों में मध्य गुजरात, दक्षिण गुजरात और कच्छ, राजकोट, जामनगर, पोरबंदर, जूनागढ़, देवभूमि द्वारका और गिर सोमनाथ समेत सौराष्ट्र जिलों में मूसलाधार बारिश के आसार हैं।
