गुजरात: नए साल से पहले राजस्थान-गुजरात सीमा पर सघन तलाशी अभियान तेज

Udaipur Tailor murder case: IG, SP सहित 32 IPS अधिकारियों का तबादला |

Police Search Operation :नए साल से पहले गुजरात के अरावली जिला पुलिस ने राजस्थान-गुजरात सीमा पर जिले की आठ चौकियों पर सघन जांच शुरू कर दी है।संवेदनशील चेक प्वाइंट पर वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती की गई है। नए साल की शाम के लिए गुजरात और राजस्थान की सीमा पर पुलिस के कड़े इंतजाम किए गए हैं। क्योंकि नए साल का जश्न मनाने के लिए कई जिलों से लोग राजस्थान का रुख करेंगे।गुजरात में विदेशी शराब की तस्करी को रोकने के लिए अरावली जिला पुलिस सतर्क हो गई है।

Read also- मणिपुर में जातीय हिंसा से जुड़ी जांच का जायजा लेने इंफाल पहुंचे सीबीआई प्रमुख प्रवीण सूद

शामलाजी के पास रतनपुर चेक पोस्ट पर पुलिस ने सीमा पार करने वाले सभी वाहनों की जांच की। ये सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई की गई है कि बाहरी राज्यों से कोई भी असामाजिक तत्व 31 दिसंबर का जश्न मनाने के लिए गुजरात में मादक पदार्थ जैसे सामान न लाए।इसलिए पुलिस की ओर से चौबीस घंटे गश्त समेत चेकिंग अभियान चलाया गया है.अरावली जिला पुलिस सीमा क्षेत्र के गेस्ट हाउस और होटलों की जांच कर रही है। साथ ही सीमावर्ती इलाकों में सीसीटीवी लगाकर निगरानी की जा रही है।

अभी 31 आने वाली है इसके सेलिब्रेशन के लिए गुजरात में शराब राजस्थान के बॉर्डर से सांबलाजी से गुजरती है इसलिए सांबलाजी में 24 घंटे का चेकपोस्ट लगा रखा है औऱ इसमें सतत चेकिंग चलने वाला है औऱ धनचूरा, मालपुर, मेघराज, भिडोदा में सभी गेस्ट हाउस और हॉटलों में भी चेकिंग चलने वाला है औऱ 31 तक सभी एसएचओ सतत पेट्रोलिंग रखेंगे और तस्करी को नेस्तनाबूत करने के लिए पेट्रोलिंग चालू रखेंगे।

(Source PTI )

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *