AAP के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया के बयान को लेकर राजनीति हुई तेज

Gujrat election, AAP के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया के बयान को लेकर.....

दिल्ली (अनमोल कुमार): आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया के बयान को लेकर राजनीति तेज हो गई है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गोपाल इटालिया और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है और इस पूरी टिप्पणी के लिए अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार बताया। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुजरात आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया पर जमकर हमला किया है। स्मृति ईरानी ने कहा गोपाल इटालिया ने पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी मां हीराबेन मोदी के खिलाफ जो अपमानजनक टिप्पणी की वो बहुत ही शर्मनाक है, और आम आदमी पार्टी ने राजनीति में सभी मर्यादाओं का उलंघन किया है, स्मृति ईरानी ने कहा की आम आदमी पार्टी के नेता ने प्रधान सेवक की 100 वर्षीय माँ का अपमान इसलिए किया क्योंकि वो गुजरात मे अपनी राजनीति चमकाना चाहते है, लेकिन ये इनके चरित्र को दर्शाता है।                                                            Gujrat election

स्मृति ईरानी ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाया और कहा कि आम आदमी पार्टी में अरविंद केजरीवाल के निर्देश के बिना कुछ भी बयान नहीं दिया जाता है। आम आदमी पार्टी का हर नेता अरविंद केजरीवाल के निर्देश का पालन करता है और अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर ही यह अभद्र टिप्पणी गोपाल इटालियन ने की है, और अरविंद केजरीवाल अच्छे से जानते हैं की उनके नेता समय-समय पर हिन्दू महिलाएं और हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुँचाते हैं, स्मृति ईरानी ने कहा मैं चुनौती देती हूं अरविंद केजरीवाल स्वयं गुजरात की धरती पर आकर ऐसी बयानबाजी करें।

Read also: दिल्ली में बढ़ा डेंगू का ग्राफ,दिल्ली सरकार हुई अलर्ट

स्मृति ईरानी ने कहा केजरीवाल के खास गोपाल इटालिया ने 100 साल की हीराबेन को नफरत की राजनीति में घसीट दिया। जबकि उनका राजनीति से कोई सम्बंध नही है,और ना ही कभी प्रधानमंत्री जातिगत राजनीति करते हैं, और सभ्य समाज में आप और उसकी विकृत मानसिकता के लिए कोई जगह नहीं है. गुजरात के नाम पर मातृ शक्ति का ऐसा अपमान गुजराती अपने वोट से करेंगे।

स्मृति ईरानी का आक्रोश यहीं नही रुका वो बोली आम आदमी पार्टी के ऐसे नेतृत्व की छाया में जहां 100 साल की महिला का अपमान किया जा रहा है, महिलाएं कैसे सुरक्षित रहेंगी। बहरहाल इस मुद्दे को लेकर राजनीति तेज है और भाजपा लगातार आम आदमी पार्टी को घेरने का प्रयास कर रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Gujrat election

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *