चंडीगढ़: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि केंद्र सरकार के देश के 24 बड़े शहरों में कोविड प्रतिरक्षण टीकाकरण को लेकर कराए गए सर्वेक्षण में 49.3 प्रतिशत टीकाकरण के साथ गुरुग्राम को प्रथम स्थान मिला है।
विज ने बताया कि गुरुग्राम में गत 12 जून तक 8,51,154 टीकाकरण खुराक नागरिकों को लगाई जा चुकी है। इनमें 60,029 स्वास्थय देखभाल कर्मियों और 55,408 फ्रंट लाइन वर्करों को दोनों डोज,
60 वर्ष या 45 से 60 वर्ष तक के सामान्य नागरिकों को 4,88,009 दोनों डोज और 18 से 44 वर्ष तक के नागरिकों को भी 2,47,708 दोनों डोज लगाई गई हैं।
स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार सर्वेक्षण में इंदोर 44.9 प्रतिशत के साथ दूसरे, कोलकता 42.7(तीसरे), चेन्नई 39.2(चौथे) और वडोदरा शहर 38.7(पांचवे) तथा इसके बाद बेंगलुरू 38.4, गौतम बुद्व नगर 38.1, भोपाल 37.9, जयपुर 36.7, हैदराबाद 35.0, अहमदाबाद 31.4, पुणे 28.2 और त्रिवेंद्रमपुरम 27.9 प्रतिशत हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
