धार्मिक स्थलों पर पूजा के दौरान हमलों को लेकर आक्रोश में BJP, विधानसभा से किया वॉकआउट

West Bengal: BJP angry over attacks during worship at religious places, walks out of assembly, Bengal Assembly, BJP woman MLA Microphone Switched off , Bengal Assembly uproar walkout, West Bengal Assembly, Bengal BJP, West Bengal Assembly News, West Bengal Assembly Latest News, Bengal Assembly, #bengali, #WestBengal, #WestBengalNews, #BJPGovernment, #BJPNEWS, #microphone, #AssemblyElections, #assemblyelections2024, #LatestNews, #BengalAssembly

West Bengal: पश्चिम बंगाल में हाल ही में धार्मिक स्थलों पर पूजा के दौरान कथित हमलों के खिलाफ स्थगन प्रस्ताव पेश करने की अनुमति देने से स्पीकर के इनकार करने के बाद बीजेपी विधायकों ने शुक्रवार 29 नवंबर को विधानसभा से वॉकआउट किया। West Bengal: 

Read Also: संभल की जामा मस्जिद में शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई जुमे की नमाज

विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी के नेतृत्व में बीजेपी विधायक प्रस्ताव पेश करना चाहते थे। लेकिन स्पीकर बिमान बंद्योपाध्याय ने इसे खारिज कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, ये मुद्दा (हमलों और अत्याचारों के बारे में) एक दिन पहले ही बहस के दौरान सामने आया था। किसी अलग स्थगन प्रस्ताव की जरूरत नहीं है। इस फैसले से नाराज करीब 40 बीजेपी विधायकों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं, जिन पर बांग्ला में नारे लिखे हुए थे।

Read Also: गांव की शादी में गया था 12वीं का छात्र, घर के पास प्लॉट में मिली लाश

पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि बंगाल में हिंदुओं के ऊपर अत्याचार कोई नई बात नहीं है लेकिन इस बार पिछले सब रिकॉर्ड टूट गए। हर पूजा में देवी-देवता की मूर्ति और हमारे पंडाल को भी तोड़ दिया है। हमारी जो प्रैक्टिस है सनातन संस्कृति की ढाक बंद करो, शंख बजाना बंद करो, जो लाउडस्पीकर हैं उसमें मंत्र उच्चारण गायत्री जप, गीता पाठ, चंडी पाठ ये सब बंद करो इस तरीके से बहुत सारे हादसे हुए। एक भी राउडी को अरेस्ट भी नहीं किया। असेंबली का सेशन चल रहा है। ये लॉ एंड ऑर्डर का इश्यू है कोई रिलीजियस इश्यू नहीं है, ये कोई कम्यूनल इश्यू नहीं है ये सीधा-सीधा लॉ एंड ऑर्डर का सवाल है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *