(विकास मेहला): करनाल में खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे से उड़ी पुलिस की नींद करनाल के जुंडला में पुलिस की गाड़ियों का गूंजता रहा सायरन, बड़ी संख्या में पुलिस बल और पुलिस की कई टीमों ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया।
हरियाणा के जिले करनाल की जुंडला चौंकी उस समय पुलिस छावनी में तब्दील हो गई जब सैकड़ों की संख्या में रात को ग्रामीणों ने जुंडला चौंकी का में रोष व्यक्त करने पहुँच गए। देर रात को ही ग्रामीणों में रोष को देखते हुए जिले भर के थानों के SHO व CIA की टीमें पूरे दलबल के साथ जुंडला चौकी में पहुंचे। जानकारी के अनुसार जुंडला चौंकी के पास ट्रैक्टर पर सवार कुछ युवकों के सामने कुछ शरारती तत्वों द्वारा खालिस्तान के मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। जिसके बाद युवकों ने अपने गांव बांसा के ग्रामीणों को सूचना दी। सूचना मिलने पर देर रात को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने चौकी का घेराव कर दिया।
Read also:ताजमहल के असली इतिहास का पता लगाने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की
चौकी में तनाव के सूचना के बाद जिले भर के थानों के SHO व भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे। काफी समझाने के बाद रात करीब साढ़े 10 बजे ग्रामीणों को समझाबुझा कर शांत किया और पुलिस के आश्वान के बाद सभी ग्रामीण अपने घरों की तरफ लौट गए। जानकारी के अनुसार बांसा गांव के कुछ युवक रविवार रात करीब 9 बजे ट्रैक्टर पर सवार होकर जुंडला मंडी में आए हुए थे। इस दौरान कुछ शरारती तत्वों ने युवकों को देखकर खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और मौका पाकर भाग गए। पुलिस का कहना है कि भाईचारा खराब करने वाले किसी भी असामाजिक तत्व को बख्सा नहीं जाएगा। उन्होंने जिला वासियों से अपील की सभी लोग आपसी भाईचारा बनाए रखें। अगर कोई भी व्यक्ति भाईचारा खराब करता है उसकी सूचना तुरंत पुलिस का दे। शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
