प्रैक्टिस मैच में जबरदस्त फॉर्म में नजर आए Hardik Pandya और Suryakumar, देखें वीडिओ

नई दिल्लीः भारत-श्रीलंका के बीच 13 जुलाई से वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस दौरे में भारतीय टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में सौंपी गई है।

वहीं, श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम का मुख्य कोच राहुल द्रविड को नियुक्त किया है। 13 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी इंट्रा स्कवाड मैच में के जरिए अपनी तैयारियों को पुख्ता कर रहे हैं।

आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद से क्रिकेट मैदान से दूर रहने के बावजूद भारतीय बल्लेबाज जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं।

प्रैक्टिस मैच में हार्दिक पांड्या, पृथ्वी शॉ ने जमकर चौके-छक्के लगाए। तो वहीं, सूर्यकुमार यादव ने भी अपनी अटैकिंग बल्लेबाज से श्रीलंकाई खेमे में अभी से खलबली मचा दी है।

श्रीलंका क्रिकेट ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारतीय बल्लेबाजों की बैटिंग और गेंदबाजी का वीडियो शेयर किया है, जिसमें हार्दिक और शॉ बड़े-बड़े शॉट्स लगाते हुए दिख रहे हैं।

Also Read Birthday Special: 49वां जन्मदिन मना रहे हैं ‘प्रिंस ऑफ कोलकाता’ सौरव गांगुली

वहीं, गेंदबाजी में प्रैक्टिस मुकाबले में कुलदीप यादव ने 3 विकेट झटके, जबकि नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल 2-2 विकेट चटकाने में कामयाब हुए।

आईपीएल में इस साल डेब्यू करने वाले चेतन सकारिया ने मैच में एक विकेट चटकाया। भारतीय युवा टीम में देवदत्त पडिक्कल, चेतन सकारिया, ऋतुराज गायकवाड़ जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप को देखते हुए यह दौरा सूर्यकुमार यादव पृथ्वी शॉ, ईशान किशन जैसे प्लेयर्स के लिए काफी अहम माना जा रहा है।

वनडे सीरीज का आखिरी मैच 18 जुलाई को खेला जाएगा। इसके बाद दोनों ही टीमें 21 जुलाई से 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने मैदान पर उतरेंगी।

वहीं यह दौरा शिखर धवन के लिए भी अहम माना जा रहा है। क्योंकि टी-20 वर्ल्डकप को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ताओं का ध्यान शिखर धवन पर है।

इसलिए इस सीरीज में शिखर धवन को टी-20 वर्ल्डकप को ध्यान में रखते हुए श्रीलंका के खिलाफ रनों की बरसात करनी होगी।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *