योग करते समय बिगड़ गई केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की तबीयत,मंच पर अचानक गिर पड़े

(अजय पाल) –आज दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा। बॉलीवुड से लेकर तमाम राजनीतिक हस्तियां योग करती दिखी।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बिहार से विचलित कर देने वाली खबर सामने आयी। बता दे कि योग दिवस के अवसर पर योग करने के दौरान केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की अचानक तबियत खराब हो गयी। केंद्रीय मंत्री मंच पर ही गिर पड़े। जैसे ही मंत्री जी नीचे गिरे अफरातफरी का माहौल मच गया। मौके पर मौजूद मंत्री के पीए व अधिकारी ने पशुपति पारस को उठाकर सोफे पर बैठाया।

अस्वस्थ महसूस कर रहे है पशुपति पारस –  पशुपति पारस  को फिलहाल प्राथमिक चिकित्सा दी गयी है।उसके बाद उन्हें दिल्ली AIIMS में ले जाने की तैयारी की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन हाजीपुर  के निकट योग शिविर में केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस योग करने के लिए पहुंचे थे। योग शिविर में मंत्री अन्य लोगों के साथ मंच पर योग कर रहे थे। इसी बीच में पशुपति पारस की अचानक से तबीयत खराब हो जाती है।

Read also-मनोज मुंतशिर के बिगड़े बोल – बजरंगबली कोई भगवान नहीं हैं, उन्हें हमने भगवान बनाया

दिल्ली AIIMS में होगा इलाज – मीडिया से बातचीत के दौरान पशुपति पारस ने बताया  मेरी तबीयत खराब है। कुछ दिनों पहले मुजफ्फरनगर जाने के दौरान गाड़ी गड्ढे में लुढ़क गयी थी ,जिसके कारण  शारीरिक समस्या हो गयी तथा दिल्ली जाकर एम्स में इलाज करेंगे। पशुपति पारस अधिक समय तक योग नहीं कर पाए। नौवें अंतरराष्ट्रीय  योग दिवस के बिहार की राजधानी पटना में तमाम भाजपा नेताओं ने योग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *