हरियाणा में आयुष्मान योजना का बढ़ा दायरा,मिलेगा लाभ

राद्रौर में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जनसंवाद कार्यक्रम
Haryana CM jansanvad Program-रादौर के गांव बकाना में आज मुख्यमंत्री के जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। कार्यक्रम में में पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम तीन दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल भेंट की, वही स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी बारीकी से निरीक्षण किया और उनकी सराहना की।  वहीं मंच पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री का गांव की महिला सरपंच प्रमोद कुमारी द्वारा बुके व पगड़ी पहनाकर सम्मान किया। जनसंवाद कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र सांसद नायबसिंह सैनी भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
Image
जनसंवाद के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सरकार द्वारा चलाई जारी विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की और उसका फीडबैक लिया। वही कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने आज के दिन गांव के जिन लोगों व यमुनानगर के जिला उपायुक्त को भी जन्मदिन की बुके देकर बधाई दी और उनका सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान पेंशन के लाभार्थियों को मौके पर ही बनी पेंशन के प्रमाण पत्र भी मुख्यमंत्री द्वारा भेंट किए गए। इस मौके पर सरपंचों ने अपने गांव की विभिन्न समस्याओं को भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जिन पर मुख्यमंत्री ने जल्द ही उनका हल करवाने का आश्वासन दिया।
मंच से अपने संबोधन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार जिन लोगों के सर पर छत नहीं थी उनको पीएम आवास योजना के तहत मकान बनाकर दिए जा रहे है। इसके अलावा भी अभी काफी लोग जो बचे है के लिए भी केंद्र व स्टेट सरकार योजना लाकर उन्हें भी मकान बनाने के लिए अनुदान देगी। वही मंच से मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों पर भी अलग ही अंदाज में निशाना साधा और कहा कि अब चुनाव का समय है, कुछ लोग आपको तरह तरह के फ्री योजनाओं का लाभ देने के प्रलोभन देंगे। उनसे बचने की जरूरत है।
Image

Read also-LG होंगे दिल्ली के बॉस, दिल्ली सेवा विधेयक को राष्ट्रपति मुर्मू ने दी मंजूरी

वही मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए विभिन्न दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन अब सभी कार्य घर बैठे ही ऑनलाइन होने लगे है। वही मुख्यमंत्री ने मंच से ये भी घोषणा की कि 15 अगस्त से  180000-300000 तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को भी आयुष्मान भारत का लाभ मिलेगा। इसके लिए 1500 रुपये जमा कराकर लाभार्थी लाभ उठा सकेंगे। 15 अगस्त से योजना के पोर्टल खोल दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *