Haryana: हरियाणा में बढ़ते अपराध से व्यापारियों में आक्रोश, दुकान से लेकर कोचिंग सेंटर पर लगाए ताले

Haryana: Due to increasing crime in Haryana, traders are angry, shops and coaching centers have been locked. Hisar bandh today, haryana vyapar mandal, hisar news today, Hisar News in Hindi, Latest Hisar News in Hindi, Hisar Hindi Samachar, #hisar, #hisarnews, #hisarharyana, #haryana, #HaryanaNews-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Haryana: व्यापारी लगातार बढ़ रहे अपराधों को नियंत्रित करने की मांग को लेकर हिसार बंद का आह्वान कर रहे हैं। घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज सुबह 8 बजे सभी पेट्रोल पंप बंद हो गए। शाम पांच बजे तक पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। किराना, चाय और सब्जी की दुकानें जो सुबह खुलती थीं वो भी बंद नजर आईं। व्यापारिक संगठन सुबह 11 बजे नागोरी गेट पर एकत्र होकर रोष जताएंगे। व्यापारियों तथा आम नागरिकों का आभार व्यक्त करने के लिए सड़कों पर भी निकलेंगे।

Read Also: भारी बारिश के कारण दिल्ली के इन इलाकों में पानी की सप्लाई बंद, जानें कब तक झेलनी होगी समस्या

बता दें, हरियाणा व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने की पर्ची फेंकने के बाद बदमाशों ने शोरूम पर 35 गोलियां चलाई और शहर के बीच से भाग गए। बदमाशों को पुलिस के किसी भी माध्यम से पकड़ नहीं पाया गया। बदमाशों ने घटना के 24 घंटे में दूसरे दो व्यापारियों से 2-2 करोड़ की रंगदारी मांगी। उनका कहना था कि आरोपी वारदात के ग्यारह दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं किए गए हैं। व्यापारियों को हिसार में नहीं बल्कि पूरे हरियाणा में निशाना बनाया जा रहा है। उनका दावा था कि वे किसी भी तरह का चक्का जाम नहीं होने देंगे। किसी भी दुकानदार से किसी भी तरह की दुर्व्यवहार नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि 72 संगठनों ने बंद का लिखित समर्थन किया है। राजनीतिक दल गोशालाओं और धार्मिक संगठनों ने भी इसका समर्थन किया है।

Read Also: Hathras: हासरथ हादसे में पीड़ितों के घर पहुंचे राहुल गांधी, रिश्तेदारों से की मुलाकात

दरअसल, 24 जून को सोमवार शाम 3 बजकर 8 मिनट पर महिंद्रा कंपनी के शोरूम में बदमाशों ने 35 राउंड फायरिंग करके 5 करोड़ रुपये की रंगदारी की पर्ची फेंक दी। 25 जून की रात 9.20 पर भीम ऑटो मोबाइल के मालिक टीटू बंसल को WhatsApp पर कॉल कर 2 करोड़ की रंगदारी मांगी, जबकि कार एसेसरीज शोरुम के मालिक मनीष गोयल को वॉयस मैसेज कर 2 करोड़ की रंगदारी मांगी। इन तीनों वारदातों के आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए हैं। 28 जून को व्यापारियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए ऑटो मार्केट को बंद कर दिया। 30 जून को बैठक हुई और 5 जुलाई को हिसार में बंद घोषित किया गया जब आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए। 32 कोचिंग सेंटर सेक्टर 13 में हैं। बंद का समर्थन करते हुए, इन सभी कोचिंग सेंटर संचालकों ने हिसार इनक्रेडिबल शिक्षकों ने भी सभी संस्थानों को बंद रखा। यह संस्थान सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहता है। जिसमें लगभग 10 हजार से अधिक विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *