(कृष्ण बाली): हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा 3 दिवसीय हरियाणा प्राइमरी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आज इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ अम्बाला कैंट SD विद्या स्कूल में किया गया। इस प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। शिक्षा मंत्री का शिक्षा विभाग व स्कूल प्रशासन द्वारा स्मृति चिन्ह व् शाल देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सभागार में बैठे लोगों का मन मोह लिया ।
अम्बाला में शिक्षा विभाग द्वारा 3 दिवसीय हरियाणा प्राइमरी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश के 22 जिलों के 5 से 11 लगभग साल के पांच हज़ार बच्चों ने भाग लिया । इस मौके पर अम्बाला जिला शिक्षा अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज की प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी से कक्षा पांचवीं तक के 11 साल के उम्र के पुरे प्रदेश के 22 जिलों के लगभग पांच हज़ार बच्चे भाग ले रहे है। उन्होंने कहा की ये बच्चे देखने में छोटे छोटे है पर ये अपने अपने जिले का प्रतिनेतित्व करेंगे । उन्होंने बताया की शिक्षा विभाग द्वारा इन बच्चों के ठहराव व खाने पीने की उम्दा व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा की आज का कार्यक्रम इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्यूंकि शिक्षा मंत्री खुद इन बच्चों को आशीर्वाद देने पहुंचे है।
हरियाणा प्राइमरी खेल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा की बच्चों में खेल की भावना जागृत होगी और आगे जाकर मील मिलाप में भी अच्छा रहने की बात कही। इस मौके पर उन्होंने एक घटना का जिक्र भी किया जिसमे गाँव के लोगों ने एक कोच को बुलाया था और उसकी तन्खा वो अपने आप दे रहे थे तो उन्होंने गाँव वालों से जब कहा की तुम इतना खर्चा अपने पल्ले से कर रहे हो तो उनका जवाब सुनकर वो दंग रह गए उन्होंने कहा कि हमें तो ये सस्ता पड़ेगा क्यूंकि खेलों से मेल मिलाप बढ़ेगा और बच्चे आपस में नहीं लड़ेंगे और कोर्ट कहचाहरी का खर्चा बचेगा।
Read also: जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में पहुंचे मंत्री कमल गुप्ता ने तेवर दिखाते हुए कड़े संकेत दिए
मंत्री ने खेल से बड़ी प्रेरणा मिलने की बात कही उन्होंने विश्वास जताया की ये बहुत अच्छा प्रयास है और हमें अच्छे खिलाड़ी मिलेगें। उन्होंने सरकार की खेल नीति को बहुत अच्छा बताया और उन्होंने कहा की हमें खिलाड़ियों ने ही अच्छा करने के लिए मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा की खिलाडी इतने अच्छे परिणाम देते है की पूरा प्रदेश बागबान हो जाता है। उन्होंने कहा की कैबिनेट की मीटिंग में बात हुई की बच्चों को पांच लाख रुपये दे देंगे खेलने के लिए और बाद में खिलाडी इसे वापिस कर देंगे तो हमने कहा की वापिस क्यों लेने इनको वैसे ही पांच लाख दे देंगे ये बस खेलने की प्रैक्टिस करें।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
