Haryana Election: शादी की रस्म बीच में छोड़ मतदान करने पहुंचा दूल्हा, Voters से की ये अपील

Haryana Election :

Haryana Election : हरियाणा के नारायणगढ़ में एक दूल्हा शनिवार को अपनी शादी से पहले पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचा।पिपली गांव निवासी सुनील कुमार ने कहा कि सभी लोगों को वोट डालने को प्राथमिकता देनी चाहिए। मतदान करने से पहले सुनील कुमार ने कहा ‘मैं हर किसी से कहना चाहता हूं कि उन्हें वोट देने का अधिकार कभी बर्बाद नहीं करना चाहिए। दिनभर के अपने कामों को एक तरफ रख दें और अपना वोट जरूर डालें।”हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार सुबह से वोटिंग जारी है।

Read also-प्रदेश में धान की खरीद सुचारू रूप से जारी, किसानों की सहूलियत के लिए विभाग मुस्तैद

सुबह 11 बजे तक हुआ 36 फीसदी मतदान – हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को दोपहर एक बजे तक 36 फीसदी से ज्यादा वोटिंग दर्ज की गई।चुनाव आयोग के डेटा के अनुसार, सुबह 11 बजे तक कुल वोटिंग पर्सेंटेज 22.70 था।हरियाणा में शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। प्रदेश की 90 सीटों के लिए कुल 2.03 करोड़ वोटर हैं और कुल 20,629 पोलिंग सेंटर बनाए

Read also-वाशिम में PM मोदी ने की जगदंबा माता की पूजा, ढोल बजाकर किया बंजारा विरासत संग्रहालय का उद्घाटन

दूल्हा सुनील कुमार ने कही ये बात- हरियाणा विधानसभा चुनाव में सभी लोग उस  समय आश्चर्यचकित रह गए जब शादी करने से पहले दूल्हा मतदान करने पहुंचा। दूल्हा सुनील ने कहा मैं सभी को बोलता हूं मेरे देशवासियों को, भाइयों को, बहनों को और सभी माताओं को मतलब वोट डालना सबसे जरूरी होता है और मैं ये कहता हूं कि अपना वोट कभी भी वेस्ट न करें और अपना वोट कीमती से कीमती समय को भी साइड में रखकर अपना वोट जरूर डालें। अभी जा रहे हैं शादी करने पहले वोट डालना जरूरी था तो इसलिए वेस्ट न हो जाए इसलिए वोट डालकर जा रहा हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *