कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 को लेकर अलर्ट हरियाणा स्वास्थ्य विभाग

चंडीगढ़- दुनिया में कोरोना के कहर के बाद अब इसके नए वेरिएंट JN.1 ने अपना असर दिखाना तेज कर दिया है। देशभर में बीते 24 घंटे में कुल 40 नए मामले सामने आए हैं जिससे देश में अब इस नए वेरिएंट के कुल 109 मरीज सामने आ चुके हैं। नए वेरिएंट की चपेट में आने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है जोकि अच्छे संकेत नहीं हैं। इसको लेकर केंद्र सरकार हो या राज्य सरकारें हर कोई सजग हो गया है। हरियाणा सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने भी इस नए वेरिएंट से निपटने के लिए अपनी कमर कस ली है।

आपको बता दें, कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर हरियाणा सरकार और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सजग हो गया है। सिविल अस्पतालों में मास्क, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाओं, बेड की व्यवस्था कर दी गयी है। कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 को लेकर केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार पूरी तरह सर्तक है। सरकार की ओर से एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है। हाल ही में जब हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से कोरोना के नए वेरिएंट और इससे निपटने की तैयारियों पर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब में कहा था कि हम पूरी तरह से तैयार हैं, स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया है और इस नए वेरिएंट JN.1 से निपटने के लिए सभी जरूरी तैयारियां कर ली गई हैं।

Read Also: Congress Foundation Day: कांग्रेस मना रही 139वां स्थापना दिवस, पार्टी मुख्यालय में मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया ध्वजारोहण

सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार भिवानी जिले में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम मुस्तैद है। सिविल अस्पताल में सभी आवश्यक चीजों की उपलब्धता सुनिश्चित कर दी गई है। CMO डॉक्टर रघुवीर सांडिल्य ने बताया है कि कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयार है। सिविल अस्पताल में मास्क, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाओं और अन्य आवश्यक वस्तुओं की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर विभाग तैयार है। लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है लेकिन सावधानी बरतनी जरूरी है। लोग मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करें। इसमें वही सारे इलाज और वैक्सीन कारगर है जो पहले के वेरिएंट के लिए इस्तेमाल होते रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभाग की तरफ से ओपीडी में जांच बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। पिछले वेरिएंट की तरह ही कोरोना के JN.1 वेरिएंट की भी जांच आरटी-पीसीआर के माध्यम से ही की जाएगी।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *